'बच्चन पांडे' का ‘सारे बोलो बेवफा’ सॉन्ग हुआ रिलीज, फैन्स बोले- 54 का Akshay Kumar अब भी 30 का लगता है

अक्षय कुमार की 'बच्चन पांडे' का नया सॉन्ग 'सारे बोलो बेवफा' रिलीज हो गया है. फैन्स के अक्षय के लुक को लेकर कमाल के रिएक्शन आ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
अक्षय कुमार की बच्चन पांडे का नया सॉन्ग रिलीज
नई दिल्ली:

अक्षय कुमार की 'बच्चन पांडे (Bachchhan Paandey) ' के अब तक दो गाने 'मार खाएगा' और 'मेरी जान' सामने आ चुके हैं. इन दोनों ही गानों को दर्शकों का बेहद प्यार मिला है. ऐसे में अब निर्माताओं ने फिल्म का तीसरा गाना भी जारी कर दिया है. इस गाने के बोल 'सारे बोलो बेवफा' है. बता दें कि, 'बच्चन पांडे' एक एक्शन कॉमेडी फिल्म है, जिसमें अक्षय कुमार (Akshay Kumar) मुख्य भूमिका में जलवे बिखेरते नजर आने वाले हैं. इस तरह फिल्म के गाने ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया है. 

अक्षय कुमार की बच्चन पांडे का नया सॉन्ग

इस गाने के टीजर को देख इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि दर्शकों को इसमें किस लेवल का एंटरटेनमेंट का डोज देखने मिलेगा. यानी कह सकते है कि 'सारे बोलो बेवफा' निश्चित रूप से सबकी उम्मीदों पर खरा उतरेगा और परफेक्ट अक्षय कुमार का डांस नंबर बनकर सामने आएगा. हमेशा की तरह सुपरस्टार अक्षय इस गाने में अपने किलर स्वैग और एनर्जेटिक डांस के साथ अपने दर्शकों को, खास कर के अपने प्रशंसकों को भौकाल भरा एंटरटेनमेंट देने का वादा करते है. इसकी झलक गाने के टीजर में साफ देखी जा सकती है. एक फैन ने इस गाने पर कमेंट करते हुए लिखा है, '54 साल का अक्षय कुमार अब भी 30 साल का लग रहा है.'

Advertisement

Featured Video Of The Day
Allu Arjun News: Telugu Superstar का सड़क से सदन तक विरोध