अक्षय कुमार का नया गाना 'महाकाल चलो' हुआ रिलीज, एक्टर बोले- मैं ऐसे गाने बनाना चाहता हूं जो...

अक्षय कुमार ने हाल ही में अपने भक्तिमय गाने 'महाकाल चलो' से दर्शकों को एक खास तोहफा दिया है. यह गाना अक्षय की भगवान शिव के प्रति अटूट आस्था को दर्शाता है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अक्षय कुमार का नया गाना 'महाकाल चलो' हुआ रिलीज
नई दिल्ली:

अक्षय कुमार ने हाल ही में अपने भक्तिमय गाने 'महाकाल चलो' से दर्शकों को एक खास तोहफा दिया है. यह गाना अक्षय की भगवान शिव के प्रति अटूट आस्था को दर्शाता है. इस गाने को बनाने में उन्होंने पलाश सेन और विक्रम मोंट्रोज़ के साथ मिलकर काम किया. जैसे-जैसे यह गाना श्रोताओं से अच्छी प्रतिक्रिया पा रहा है, अक्षय कुमार ने इस गाने को गाने और शूट करने के अपने अनुभव साझा किए. साथ ही, उन्होंने भक्तिमय और जोश से भरे गाने बनाने की वजह भी बताई.  

अक्षय कुमार कहते हैं, "कुछ रिश्ते शब्दों से परे होते हैं, समय से परे होते हैं. पिछले साल ‘शंभू' था और अब ‘महाकाल चलो'—इन दोनों यात्राओं ने मुझे मेरी आस्था के और करीब ला दिया. मैं बस यही चाहता हूं कि लोग भी अपने विश्वास के करीब आ सकें. मैं ऐसे गाने बनाना चाहता हूं जो लोगों को उनके आह्वान की ओर ले जाएं, जो उन्हें यह महसूस कराएं कि वे आने वाले दिन का सामना कर सकते हैं." वह आगे जोड़ते हैं, "पलाश सेन और विक्रम मोंट्रोज़ के साथ इसे बनाने का हर पल श्रद्धा और भक्ति से भरा हुआ था. महादेव के लिए गाना गाना एक याद दिलाने जैसा है कि वे ही इन पलों को चुनते हैं, और हमें बस समर्पण करना होता है."  

Advertisement

वहीं, 'महाकाल चलो' एक भक्तिमय गाना है, जिसमें जोश और ऊर्जा भरी धुनें हैं, जो हर पीढ़ी के लोगों को जोड़ती हैं, खासकर Gen-Z को. यह गाना भगवान शिव की गूंजती हुई दिव्यता को दर्शाता है, और अक्षय कुमार की आवाज़ इसमें एक अलग ऊर्जा भर देती है, जिससे यह उन गानों में से एक बन गया है, जो श्रोताओं के दिलों पर छाने वाला है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Kash Patel Oath Video: काश पटेल ने Bhagavad Gita पर हाथ रखकर ली FBI Director पद की शपथ | Trump