अक्षय कुमार की 18 साल पुरानी ये फिल्म दोबारा होगी रिलीज, खिलाड़ी को मिलेगी 2025 की दूसरी हिट?

फिल्मों की री रिलीज की इस बयार में अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ की एक हिट फिल्म दोबारा लाने का फैसला किया जा रहा है. इसकी रिलीज डेट भी अनाउंस हो रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फिर रिलीज हो रही है अक्षय-कैटरीना की ये हिट फिल्म
Social Media
नई दिल्ली:

अपनी स्टार कास्ट, सुपरहिट गाने और आइकॉनिक डायलॉग्स के लिए कभी न भुलाने वाली फिल्म नमस्ते लंदन एक बार फिर थिएटर्स में रिलीज हो रही है, जिन्होंने पहले से फिल्म देखी है उनके लिए दोबारा देखना का मौका, और जिन्होंने नहीं देखी उनके लिए एक क्रिएटिव फिल्म थिएटर में जाकर देखने का मौका है. बता दें कि नमस्ते लंदन इस साल होली के दिन यानी 14 मार्च को थिएटर्स में री-रिलीज होगी. अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ की नमस्ते लंदन का बजट लगभग 21 करोड़ रुपये था जबकि फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 71 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.

साल 2007 की विपुल शाह द्वारा निर्देशित नमस्ते लंदन की कहानी अमेरिका में रहने वाली जैस्मिन उर्फ जैज की है जिसके पिता मनमोहन बेटी के बेढंगे लाइफस्टाइल को देखते हुए उसकी शादी पंजाब में रहने अर्जुन बल्लू से कराना चाहते थे. जहां बेटी जैज को मनाने के लिए पिता कोशिशों में लगे होते हैं, वहीं अर्जुन बल्लू का कुछ और ही प्लान होता है. हिमेश रेशमिया ने बतौर म्यूजिक कंपोजर फिल्म को आनन फानन, रफ्ता रफ्ता, दिलरुबा, मैं जहां रहूं, जैसे सुपरहिट गाने दिए हैं. बात करे स्टार कास्ट की तो फिल्म में ऋषि कपूर, अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ ने मुख्य किरदारों की भूमिका निभाई.

इसके अलावा अक्षय कुमार 2025 में अपनी तमिल डेब्यू फिल्म कन्नप्पा में नजर आएंगे, और उनके आने फिल्म केसरी: चैप्टर 2 और हाउसफुल 5 बताई जा रही है. बात करे कैटरीना कैफ की तो हाल ही में वो फिल्म मैरी क्रिसमस और सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 में काम कर चुकी हैं, फिलहाल कैटरीना की अपकमिंग फिल्मों का अभी कोई अपडेट नहीं है.

Featured Video Of The Day
Bihar Elections: NDA में सभी दल... NDA को लेकर Sanjay Jha का बड़ा बयान | Nitish Kumar | BREAKING