नागार्जुन और अक्षय कुमार का 26 साल पुराना वीडियो वायरल, एक्शन देख फैंस भी दे बैठे दिल, बोले- यूं हीं नहीं खिलाड़ी कुमार

अक्षय कुमार और नागार्जुन ने साथ में अंगारे फिल्म में काम किया है. इस फिल्म के सेट से पुरानी वीडियो वायरल हो रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नागार्जुन के साथ अक्षय कुमार ने इस फिल्म में किया था काम
नई दिल्ली:

अक्षय कुमार और नागार्जुन की एक फिल्म बहुत ही फेमस हुई थी. इस फिल्म का नाम अंगारे था. इस फिल्म को महेश भट्ट ने डायरेक्ट किया था. इस फिल्म में एक एक्शन सीक्वेंस था जिसमें अक्षय और नागार्जुन पानी में जबरदस्त लड़ाई करते हुए नजर आ रहे थे. ये लड़ाई आपस में नहीं बल्कि दोनों मिलकर किसी को मार रहे थे. इस फिल्म को लोग आज भी बहुत पसंद करते हैं और इस वीडियो को देखकर एक बार फिर फिल्म देखने लग गए हैं.

वायरल हुआ वीडियो

वायरल वीडियो में एक तरफ पानी में एक्शन सीक्वेंस शूट हो रहा है वहीं दूसरी तरफ अक्षय नागार्जुन के गले में हाथ डालकर खड़े हुए हैं. इस वीडियो में दोनों की केमिस्ट्री देखने लायक है. अब और पुराने लुक में जमीन आसमान का फर्क है. अक्षय भी सेट पर नागार्जुन की खूब तारीफ करते नजर आ रहे हैं.

Advertisement


फैंस ने किए कमेंट

इस वीडियो पर फैंस ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक ने लिखा- पहली बार मैंने किसी को अक्की के आकर्षण से मेल खाते देखा है, मैं इससे अधिक किसी से मेल नहीं खाता... अक्की ने सलमान, गोविंदा, शाहरुख, सैफ और कई अन्य लोगों के साथ काम किया है, लेकिन केवल संजय और अमिताभ ही उनके चार्म से मेल खाते हैं. एक ने लिखा-क्या शानदार एक्शन सीन है. इस वीडियो को अब तक हजारों लोग लाइक कर चुके हैं.

Advertisement

अंगारे की बात करें तो इस फिल्म में अक्षय कुमार और नागार्जुन के साथ सोनाली बेंद्रे, पूजा भट्ट और परेश रावल अहम किरदार निभाते नजर आए थे. वर्कफ्रंट की बात करें तो अक्षय कुमार एक बार फिर दिवाली पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं. उनकी फिल्म सिंघम अगेन 1 नवंबर को रिलीज होने गई है. इस फिल्म की स्टारकास्ट लंबी-चौड़ी है. अजय देवगन, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, टाइगर श्रॉफ, करीना कपूर और अर्जुन कपूर अहम किरदार निभाते नजर आ रहे हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
CBSE Board Result 2025: CBSE ने जारी किए 10वीं और 12वीं कक्षा के नतीजे | Top Headlines of the day
Topics mentioned in this article