ओएमजी 2 के बाद अक्षय कुमार की फिल्म मिशन रानीगंज के साथ एक बार फिर से पर्दे पर आए हैं. उनकी यह फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है. मिशन रानीगंज में अक्षय कुमार के साथ परिणीति चोपड़ा के साथ हैं. यह फिल्म 6 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. लेकिन सिर्फ 5 दिनों में ही मिशन रानीगंज का बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह के धड़ाम हो गई है. फिल्म की हालत यह है कि अब इसकी टिकट फ्री में बिक रही हैं. इस बात की जानकारी बुक माई शो ने दी है.
बुक माई शो ने बुधवार को अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर बताया है कि अक्षय कुमार की फिल्म मिशन रानीगंज के साथ एक टिकट के साथ दूसरी टिकट फ्री हो गई है. बुक माई शो ने एक कोड के साथ मिशन रानीगंज के टिकट को बाय वन गेट वन फ्री किया है. बात करें इस फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की तो मिशन रानीगंज ने पांचवे दिन यानी मंगलवार को 1.50 करोड़ की कमाई अपने नाम की है. जबकि भारत में फिल्म की कमाई केवल 15.60 करोड़ पांच दिनों में हुई है. वर्ल्डवाइड देखें तो 19.7 करोड़ की दुनियाभर में कमाई और इंडिया ग्रॉस 16.7 करोड़ हो गया है. बजट की बात करें तो 55 करोड़ में फिल्म के बनने की बात कही जा रही है.
मिशन रानीगंज की चार दिनों की कमाई देखें तो पहले दिन 2.8 करोड़ की ओपनिंग फिल्म ने की थी, जिसके बाद दूसरे दिन आंकड़ा 4.8 करोड़ हो गया था, जो कि डबल था. इसके बाद तीसरे दिन 5 करोड़ का कलेक्शन फिल्म ने किया था. चौथे दिन फिल्म ने केवल 1.50 करोड़ की कमाई फिल्म ने की थी. हैरान कर देने वाली बात यह है कि अगर ओएमजी 2 को छोड़ दिया जाए तो अक्षय कुमार लगातार फ्लॉप फिल्में दे रहे हैं. अब मिशन रानीगंज भी उनकी फ्लॉप फिल्मों में शुमार हो रही है.