भूल भुलैया के बाद अक्षय कुमार के हाथ से निकला इस फिल्म का सीक्वल, कभी इससे बने थे बॉक्स ऑफिस के किंग

कुछ साल से अक्षय कुमार सोलो हिट के लिए तरस रहे हैं. वह बतौर लीड एक्टर लगातार 10 फ्लॉप फिल्में दे चुके हैं. वहीं अक्षय कुमार की फिल्मों के सीक्वल पर अब उनके साथ से निकलते जा रहे हैं. भूल भुलैया के बाद अब ये फिल्म भी हाथ से निकली.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Akshay Kumar lost Singh is King sequel: 16 साल अक्षय कुमार ने जिस फिल्म से छुड़ाए थे सबसे छक्के अब उसका सीक्वल निकला हाथ से
नई दिल्ली:

Akshay Kumar lost Singh is King sequel: कुछ साल से अक्षय कुमार सोलो हिट के लिए तरस रहे हैं. वह बतौर लीड एक्टर लगातार 10 फ्लॉप फिल्में दे चुके हैं. वहीं अक्षय कुमार की फिल्मों के सीक्वल पर अब उनके साथ से निकलते जा रहे हैं. उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्म भूल भुलैया का सीक्वल अब कार्तिक आर्यन कर रहे हैं. वहीं अब अक्षय कुमार की एक और हिट फिल्म का सीक्वल उनके साथ से निकल गया है. जी हां, यह बात जानकार अक्षय कुमार के फैंस को हैरानी की उनके साथ से हिट फिल्म सिंह इज किंग का सीक्वल निकल गया है.

सिंह इज किंग 2008 में रिलीज हुई थी, जिसे फैंस ने खूब पसंद किया था. कॉमेडी और एक्शन मिलकर अक्षय कुमार ने फैंस को एक बेहतरीन तोहफा दिया था. अब फिल्म निर्माता शैलेंद्र सिंह एक बार फिर नई स्टारकास्ट के साथ इस फिल्म का जादू बड़े पर्दे पर फिर से जगाने के लिए तैयार हैं. ऐसे में सिंह इज किंग के सीक्वल के लिए उन्होंने सिंघम अगेन एक्टर रणवीर सिंह को लीड रोल में लेने की इच्छा जाहिर की है. शैलेंद्र सिंह को लगता है कि रणवीर की ऊर्जा और आकर्षण लीड रोल के लिए एकदम सही है. उनके अलावा दिलजीत दोसांझ भी एक लोकप्रिय विकल्प बने हुए हैं.

गौरतलब है कि शैलेंद्र सिंह अपनी फिल्म के लिए एक नया चेहरा तलाश रहे हैं और इसका मतलब है कि अक्षय कुमार के बैग से एक और सीक्वल निकल गया. कार्तिक आर्यन पहले ही भूल भुलैया फ्रैंचाइजी पर कब्जा कर चुके हैं. आपको बता दें कि हाल ही में अक्षय कुमार और रणवीर सिंह फिल्म सिंघम अगेन में साथ नजर आए हैं. इन दोनों ने फिल्म में साथ एक्शन दिया है. इसके अलावा अक्षय कुमार और रणवीर सिंह को फिल्म सूर्यवंशी में भी साथ देखा गया था.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025: महाकुंभ की महातैयारियों पर UP के DGP का पहला इंटरव्यू | Prayagraj | Uttar Pradesh