ना 50 करोड़ ना ही 100 करोड़ केसरी चैप्टर 2 के लिए अक्षय कुमार ने ली इतनी मोटी फीस ? फैंस को लग सकता है झटका

पब्लिक ये जानना चाहती है कि इस फिल्म के लिए अक्षय कुमार की फीस कितनी रही होगी. क्योंकि, अक्षय कुमार भी उन सितारों में से ही एक हैं जिनकी फीस काफी ज्यादा होती है. हालांकि बहुत सी फिल्मों के लिए वो मुनाफे में से शेयर लेना ज्यादा पसंद करते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
केसरी चैप्टर 2 के लिए अक्षय कुमार ले रहे हैं भारी भरकम फीस
नई दिल्ली:

बड़े बजट और बड़े सितारों से जुड़ी फिल्म जब भी रिलीज होती है. उस फिल्म के स्टार्स की फीस पर चर्चा जरूर होती है. खासतौर से स्टार अगर शाहरुख खान, सलमान खान या अक्षय कुमार के लेवल का हो तो दर्शक ये जानने के लिए एक्साइटेड रहते हैं कि वो कितनी फीस ले रहे होंगे. केसरी चैप्टर 2 रिलीज होने के बाद से पब्लिक ये जानना चाहती है कि इस फिल्म के लिए अक्षय कुमार की फीस कितनी रही होगी. क्योंकि, अक्षय कुमार भी उन सितारों में से ही एक हैं जिनकी फीस काफी ज्यादा होती है. हालांकि बहुत सी फिल्मों के लिए अक्षय कुमार फिल्म के मुनाफे में से शेयर लेना ज्यादा पसंद करते हैं. चलिए जानते हैं केसरी चैप्टर 2 में उनकी फीस कितनी हो सकती है.

अक्षय कुमार की भारी भरकम फीस

अक्षय कुमार बॉलीवुड के हाइएस्ट पेड सितारों में से एक हैं. फोर्ब्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक अक्षय कुमार अपनी एक फिल्म के लिए साठ करोड़ से लेकर 145 करोड़ रु. तक की फीस लेते हैं. हालांकि खुद अक्षय कुमार हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में ये कह चुके हैं कि वो अपनी फिल्मों के लिए कोई फीस नहीं लेते हैं. उन्होंने ये भी कबूल किया था कि वो फिल्म के प्रॉफिट में से हिस्सा लेते हैं. उन्होंने ये भी कहा था वो जो भी फिल्म साइन करते हैं उसमें उनका स्टेक तय होता है. फिल्म मुनाफा कमाती है तो उन्हें भी भारी भरकम अमाउंट मिलता है. और, अगर फिल्म नहीं चलती तो उन्हें कुछ नहीं मिलता है. उनके इस स्टेटमेंट से ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि केसरी चैप्टर 2 हिट हुई तो वो तगड़ी रकम हासिल करेंगे.

पिछली फिल्मों से कमाई

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अक्षय कुमार को उनकी मूवी स्काई फोर्स के लिए 70 करोड़ रु. की फीस अदा की गई थी. फाइनेंशियल एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट को मानें तो अक्षय कुमार को बड़े मियां छोटे मियां मूवी में लीड रोल करने के लिए 80 करोड़ की रकम अदा की गई थी.

आपको बता दें कि अक्षय कुमार की मूवी केसरी चैप्टर 2 रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म में अक्षय कुमार शंकरन नायर नाम के वकील के रोल में है. उनके अलावा आर माधवन और अनन्या पांडे भी फिल्म में अहम रोल में नजर आ रहे हैं.

Featured Video Of The Day
Bihar SIR News: Tejashwi के खिलाफ Tej Pratap Yadav की हुंकार | Bihar Politics | Bihar Elections 2025