15 साल पहले आई अक्षय कुमार की इस फिल्म का बजट था 30 करोड़, मेकर्स ने अकेले एक गाने पर बहा डाले थे इतने करोड़

अक्षय कुमार बॉलीवुड के उन कलाकारों में से एक हैं, जो हर साल अपनी कई फिल्मों को लेकर चर्चा में रहते हैं. प्रोड्यूसर उनपर हर साल करोड़ों रुपये भी लगाते हैं. जिसमें से अक्षय कुमार की कुछ फिल्में हिट होती हैं तो कुछ फ्लॉप.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
15 साल पहले आई अक्षय कुमार की इस फिल्म का बजट था 30 करोड़, मेकर्स ने अकेले एक गाने पर बहा डाले थे इतने करोड़
15 साल पहले आए अक्षय कुमार के इस गाने पर मेकर्स ने कर डाले थे करोड़ों रुपये खर्च
नई दिल्ली:

अक्षय कुमार बॉलीवुड के उन कलाकारों में से एक हैं, जो हर साल अपनी कई फिल्मों को लेकर चर्चा में रहते हैं. प्रोड्यूसर उनपर हर साल करोड़ों रुपये भी लगाते हैं. जिसमें से अक्षय कुमार की कुछ फिल्में हिट होती हैं तो कुछ फ्लॉप. खिलाड़ी कुमार की कई फिल्मों के गाने भी काफी महंगे होते हैं. आज हम आपको अक्षय कुमार की फिल्म के एक ऐसे गाने के बारे में बताते हैं, जिसपर मेकर्स ने 15 साल पहले करोड़ों रुपये खर्च कर दिए थे. अक्षय कुमार के इस गाने का नाम ओम मंगलम है. 

ओम मंगलम गाना साल 2009 में आई फिल्म कमबख्त इश्क है. इस फिल्म में अक्षय कुमार, करीना कपूर, आफताब शिवदेसानी, अमृता अरोड़ा, विंदु दारा सिंह, किरण खेर और जावेद जाफरी जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में हैं. कमबख्त इश्क साल 2009 में एक बिग बजट फिल्मों में से एक थी. इस फिल्म का निर्देशन शब्बीर खान ने किया था. कमबख्त इश्क का बजट करीब 30 करोड़ रुपये था. इस फिल्म ने दुनियाभर में 85.55 करोड़ रुपये की कमाई की थी. 

खास बात यह है कि कमबख्त इश्क के गाने ओम मंगलम पर मेकर्स ने अकेले 1.5 करोड़ रुपये खर्च किए थे. ओम मंगलम गाने को आरडीबी ने गाया था. जबकि म्यूजिक अनु मलिक का था. ओम मंगलम गाने को यूट्यूब पर 24 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. कमबख्त इश्क में हॉलीवुड एक्टर सिल्वेस्टर स्टेलोन नजर आए थे. रॉकी, रेम्बो, रॉकी बाल्बोआ, क्रीड, द एक्सपेंडेबल्स जैसी मशहूर फिल्मों  के लीड एक्टर रहे सिलवेस्टर स्टेलोन हिंदी फिल्म में नजर आ चुके हैं. उन्होंने फिल्म में करीना कपूर को गुंडों से बचाया था.

Advertisement

वीडियो: वो फिल्म जिसके Producer बने 5 लाख किसान

Advertisement
Featured Video Of The Day
Operation Sindoor खत्म नहीं हुआ फिर भी सियासी कोहराम मचा हुआ है, आखिर क्या है वजह? | Muqabla