बैक टू बैक फ्लॉप के बाद अब शाहरुख खान के डायरेक्टर से मिलाया अक्षय कुमार ने हाथ, करेंगे हैरतअंगेज एक्शन

बैक टू बैक फ्लॉप फिल्मों का सामना कर रहे अक्षय कुमार ने अब करियर में एक बढ़ा दाव खेलने की कोशिश की है. उन्होंने अब शाहरुख खान की फिल्म के डायरेक्टर संग हाथ मिला लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फिर एक्शन फिल्म में नजर आएंगे अक्षय कुमार
नई दिल्ली:

अक्षय कुमार बॉलीवुड के उन कलाकारों में से एक जिन्होंने एक्शन और कॉमेडी दोनों से बॉक्स ऑफिस धमाल मचाया है. बीते कुछ वक्त से खिलाड़ी कुमार एक्शन फिल्मों पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं. हालांकि अब उनकी ज्यादातर एक्शन फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप हो रही हैं.  बैक टू बैक फ्लॉप फिल्मों का सामना कर रहे अक्षय कुमार ने अब करियर में एक बढ़ा दाव खेलने की कोशिश की है. उन्होंने अब शाहरुख खान की फिल्म के डायरेक्टर संग हाथ मिला लिया है.

जी हां, अक्षय कुमार जल्द सिद्धार्थ आनंद की ओर से प्रोड्यूसर फिल्म में नजर आएंगे. सिद्धार्थ आनंद पठान और फाइटर के साथ बैक टू बैक ब्लॉकबस्टर फिल्में दे चुके हैं. पठान पिछले साल आई थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर एक हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी. इस फिल्म में शाहरुख खान मुख्य भूमिका में थे. अब अंग्रेजी वेबसाइट पिंकविला की खबर के अनुसार अक्षय कुमार ने डायरेक्टर मिलन लुथरिया की फिल्म में नजर आएंगे.

बताया जा रहा है कि अक्षय कुमार और मिलन लुथरिया की इस फिल्म का निर्माण सिद्धार्थ आनंद की मार्फ्लिक्स की ओर से किया जा रहा है. हालांकि अभी फिल्म का टाइटल तय नहीं हुआ है और बाकी कलाकारों की घोषणा करना बाकि है. सिद्धार्थ ने मिलन लुथरिया और रजत अरोड़ा की निर्देशक-लेखक जोड़ी को एक साथ लाकर एक एक्शन फिल्म विकसित की है. जब स्क्रिप्ट फाइनल हुई, तो तीनों ने सर्वसम्मति से महसूस किया कि अक्षय कुमार फिल्म के लिए सही एक्टर हैं और स्क्रिप्ट सुनने के बाद, अक्षय को भी लगा कि यह उनके लिए से जुड़ने के लिए सही फिल्म है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Elon Musk: 10 करोड़ डॉलर का चंदा देने की बात करके क्या साबित करना चाहते हैं एलॉन मस्क? | NDTV Duniya