बॉलीवुड सितारे फिल्मों के साथ-साथ सामाजिक काम करने के लिए भी जाने जाते हैं.इन सितारों को मौका मिलता है तो किसी की मदद करने से भी पीछे नहीं हटते हैं. अब तक बहुत से फिल्मी सितारों लोगों से लेकर जानवरों तक की मदद कर चुके है. इन दिनों बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार भी भूखे जानवरों की जमकर मदद कर रहे हैं. जी हां अक्षय कुमार अयोध्या के राम मंदिर के आसपास मौजूद भूखे घूम रहे बंदरों और गाय-भैसों के खाने के लिए अलग खास पहल शुरू की है.
हाल ही में अक्षय कुमार ने अयोध्या के बंदरों के अच्छे खाने के लिए 1 करोड़ रुपये अयोध्या के अंजनेया सेवा ट्रस्ट को दान किए हैं. जिसकी मदद से रोजाना 1250 से ज्यादा बंदरों को रोजाना अ्च्छा खाना खिलाया जा रहा है. इस पहल से जुड़े वीडियो को अक्षय कुमार ने आपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'एक छोटी सी कोशिश.'
गौरतलब है कि अयोध्या में बंदरों की आबादी तेजी से बढ़ रही है. अक्षय के दान जो कि 1 करोड़ रुपये के आसपास बताए जा रहे हैं, यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि बंदरों को रोजाना साफ और पौष्टिक भोजन दिया जाए. अंजनेया सेवा ट्रस्ट की संस्थापक-ट्रस्टी प्रिया गुप्ता ने स्पष्ट किया कि जगतगुरु स्वामी राघवाचार्य जी महाराज के मार्गदर्शन में अंजनेया सेवा ट्रस्ट की ओर से की गई इस पहल को इस बात को ध्यान में रखते हुए भी चलाया गया है कि अयोध्या के लोगों को कोई असुविधा न हो. उदाहरण के लिए, अक्षय की टीम बंदरों की ओर से फेंके गए केले के छिलकों को इकट्ठा करती है, जिन्हें फिर गायों को खिलाया जाता है इसके अलावा, इस पहल को अंजाम देने वाली वैन पर राजेश खन्ना का नाम लिखा है, जो अक्षय का एक और इशारा है, जिन्होंने अपने माता-पिता और ससुर के नाम पर पैसे दान किए हैं.