बॉलीवुड का सुपरस्टार है ये एक्टर लेकिन 2024 में नहीं दे पाया एक भी हिट, चार फिल्मों को कर डूबाए 880 करोड़ रुपये

बॉलीवुड में बॉक्स ऑफिस का एक ऐसा खिलाड़ी है जिस पर फिल्म मेकर्स आंख मूंद कर भरोसा करते हैं. उस स्टार पर पैसा लगाना मतलब बॉक्स ऑफिस से फुल पैसा वसूल हो जाना.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बॉलीवुड का सुपरस्टार है ये एक्टर लेकिन 2024 में नहीं दे पाया एक भी हिट
नई दिल्ली:

बॉलीवुड में बॉक्स ऑफिस का एक ऐसा खिलाड़ी है जिस पर फिल्म मेकर्स आंख मूंद कर भरोसा करते हैं. उस स्टार पर पैसा लगाना मतलब बॉक्स ऑफिस से फुल पैसा वसूल हो जाना. साल में चार से पांच फिल्में करने वाले इस एक्टर का सक्सेस रेट भी जबरदस्त रहा है. लेकिन साल 2024 में सारे समीकरण उल्टे पड़ते नजर आए. इस एक्टर ने एक से बढ़कर एक फिल्म  काम किया. अलग एक्सपेरिमेंट भी किए. इसके बावजूद एक्टर की फिल्में कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकीं. इस एक्टर का नाम है अक्षय कुमार. जिनका ये पूरा साल ही बॉक्स ऑफिस पर फीका साबित हुआ.

इस साल रिलीज हुईं कौन सी फिल्में?

अक्षय कुमार इस साल चार फिल्मों में नजर आए. जिसमें  शामिल थीं बड़े मियां छोटे मियां, सिंघम अगेन, सिरफिरा और खेल खेल में. इन फिल्मों के बजट के बारे में बात करें तो बड़े मियां छोटे मियां का बजट 350 करोड़ रु. बताया जा रहा है. सिंघम अगेन भी इतने ही बजट में बनी थीं. सिरफिरा मूवी का बजट 80 करोड़ रु. है और खेल खेल में मूवी बनी सौ करोड़ में. लेकिन ये सारी मूवीज अपना बजट भी नहीं निकाल सकीं. इन सभी फिल्म का कुल बजट होता है 880 करोड़ रु. जो इस साल बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह डूब गए.

आने वाले साल से उम्मीद

पूरा साल फ्लॉप गुजरने के बाद भी साल 2025 में अक्षय कुमार के पास खूब फिल्में हैं. जिसमें शामिल हैं वेलकम टू द जंगल. ये फिल्म वेलकम का सीक्वेल है. वो स्काई फोर्स में दिखेंगे. साथ ही वो आर माधवन के साथ शंकरा मूवी में दिखेंगे. जिसमें अनन्या पांडे भी होंगी. हाउसफुल का सीक्वेल भी अगले साल प्रस्तावित है. जॉली एलएलबी थ्री भी आने वाले साल में रिलीज हो सकती है. इसके अलावा वो हॉरर कॉमेडी भूत बंगला में भी नजर आएंगे. ये फिल्में तो तकरीबन कंफर्म हैं ही. हो सकता है हेरा फेरी थ्री का सीक्वेल भी अगले साल रिलीज हो जाए.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Atul Subhash Case BREAKING News: पत्‍नी निकिता समेत 3 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार