Republic Day 2024: अक्षय कुमार ने गणतंत्र दिवस की दी बधाई, वीडियो शेयर कर बोले- नया भारत, नया आत्मविश्वास

Republic Day 2024: देश आज यानी 26 जनवरी, 2024 को अपना 75वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. इस मौके पर बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने वीडियो शेयर कर यूं बधाई दी है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Republic Day 2024: अक्षय कुमार ने शेयर किया वीडियो
नई दिल्ली:

Republic Day 2024: देश आज यानी 26 जनवरी, 2024 को अपना 75वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. इस दौरान हर साल की तरह इस बार भी इंडिया गेट के कर्तव्य पथ पर भव्य परेड का आयोजन किया जा रहा है. परेड के साथ ही अलग-अलग राज्यों की झांकियां और विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित हो रहे हैं. इस मौके पर यूथ आइकन और बॉलीवुड एक्चर आयुष्मान खुराना भी गणतंत्र दिवस की इस परेड को देखने के लिए मौजूद रहेंगे. 75वें गणतंत्र दिवस समारोह (Republic Day 2024 Parade) में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों मुख्य अतिथि हैं. गणतंत्र दिवस के मौके पर बॉलीवुड हस्तियां बधाई संदेश भी दे रही हैं और अक्षय कुमार ने भी एक वीडियो शेयर किया है. 

गणतंत्र दिवस के मौके पर अक्षय कुमार ने टाइगर श्रॉफ के साथ एक वीडियो शेयर किया है जिसमें दोनों एक्टर तिरंगे के साथ नजर आ रहे हैं. अक्षय कुमार ने इसके साथ मैसेज लिखा है, 'नया भारत, नया आत्मविश्वास, नया विजन...हमारा समय आ गया है. हैप्पी रिपब्लिक डे. जय हिंद...जय भारत.'

कर्तव्य पथ पर आज 90 मिनट की परेड के दौरान देश अपनी बढ़ती सैन्य ताकत और समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के भव्य प्रदर्शन के साथ 75वें गणतंत्र दिवस का जश्न मनाएगा.

Featured Video Of The Day
Lok Sabha में Kangana Ranaut ने Rahul Gandhi और विपक्ष को SIR पर क्या सुनाया ? Parliament Session