Akshay Kumar ने स्वतंत्रता दिवस पर दी बड़ी खबर, कागज शेयर कर बोले- दिल और नागरिकता, दोनों हिंदुस्तानी

अक्षय कुमार को स्वतंत्रता दिवस पर बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. उन्हें भारत की नागरिकता हासिल हो गई है. एक्टर भले ही हिंदी फिल्मों में काम करते थे, लेकिन उनकी नागरिकता कनाडा की थी.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
Akshay Kumar ने स्वतंत्रता दिवस पर दी बड़ी खबर, कागज शेयर कर बोले- दिल और नागरिकता, दोनों हिंदुस्तानी
अक्षय कुमार ने स्वतंत्रता दिवस पर दी बड़ी खबर
नई दिल्ली:

अक्षय कुमार को स्वतंत्रता दिवस पर बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. उन्हें भारत की नागरिकता हासिल हो गई है. एक्टर भले ही हिंदी फिल्मों में काम करते थे, लेकिन उनकी नागरिकता कनाडा की थी. बीते दिनों ओएमजी 2 एक्टर ने भारतीय नागरिकता के लिए अप्लाई किया था. जो उन्हें अब मिल गई है. अक्षय कुमार ने अपनी भारतीय नागरिकता के बारे में सोशल मीडिया के जरिए जानकारी दी है. एक्टर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वह अपने फैंस के लिए खास पोस्ट भी शेयर करते रहते हैं.  

अक्षय कुमार ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर फैन्स को बड़ी खबर दी है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर कागज शेयर करते हुए बताया है कि अब वे भारतीय नागरिक हैं. उन्होंने फोटो शेयर करते हुए लिखा है, 'दिल और नागरिकता, दोनों हिंदुस्तानी. स्वतंत्रता दिवस की बधाई. जय हिंद.'सोशल मीडिया पर अक्षय कुमार का यह पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है. एक्टर के फैंस उन्हें भारतीय नागरिकता मिलने के लिए बधाई दे रहे हैं.  

Advertisement

बात करें अक्षय कुमार की फिल्म ओएमजी 2 की तो यह फिल्म इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर रिलीज है. फिल्म ओएमजी 2 में अक्षय कुमार के साथ पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम सहित कई कलाकार मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म को उसकी कहानी के चलते खूब पसंद किया जा रहा है. फिल्म ओएमजी 2 ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है. कई ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि फिल्म ओएमजी 2 आने वाले दिनों और अच्छी कमाई करेगी.

Advertisement

सनी देओल और Director अनिल शर्मा ने Gadar 2 की सक्सेस पर क्या कहा?

Advertisement
Featured Video Of The Day
Punjabi Songs: Kapurthala से Canada तक पंजाबी धुनों पर थिरकती दुनिया | Diljit | Karan Aujal