अक्षय कुमार पापा की इस बात को आज तक करते हैं फॉलो, खिलाड़ी ने फैंस को भी दे डाली ये सलाह

अक्षय कुमार ने क्रिकेटर शिखर धवन के नए चैट शो "धवन करेंगे" के प्रीमियर एपिसोड में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने अपने करियर से पर्सनल लाइफ तक को लेकर ढेर सारी बातें कीं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पापा की इस बात को आज तक फोलो करते हैं अक्षय कुमार
नई दिल्ली:

अक्षय कुमार ने क्रिकेटर शिखर धवन के नए चैट शो 'धवन करेंगे' के प्रीमियर एपिसोड में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने अपने करियर से  पर्सनल लाइफ तक को लेकर ढेर सारी बातें की. इस दौरान अक्षय कुमार ने कहा, 'हम दोनों में बच्चों जैसी भावना है, यही वजह है कि हम साथ रहते हैं. आप क्रिकेट में हैं और मैं फिल्मों में हूं, लेकिन आपको व्यायाम करना पसंद है और हम दोनों को खेल पसंद है, यही वजह है कि हमारा मेलजोल.' एपिसोड की शुरुआत अक्षय कुमार ने अपने दर्शकों के लिए एक प्रेरक जिंदगी जीने के लिए टिप शेयर करते हुए कहा, 'मेरे जीवन में एक मकसद है जो मेरे पिता ने मुझे सिखाया है. वह कहते थे कि हमेशा हंसते रहो. वह हर वक्त वही चुटकुले दोहराते थे और हम बार-बार हंसते रहते. हमने अपने घर में हंसी-मजाक के अलावा कुछ नहीं किया. जब हमारे पास पैसे नहीं थे, तब भी जब हम कोलीवाड़ा में एक बेडरूम वाले अपार्टमेंट में रहते थे, तो किराया 100 रुपये था. तब भी हमारा एक ही लक्ष्य था - हंसते रहो, कभी कोई नीरस पल न आने दो. और यह एक ऐसी चीज़ है जिसका पालन करने के लिए मैं हर किसी से कहूंगा.'

आपको बता दें कि शो "धवन करेंगे" का उद्देश्य दर्शकों को अपने सेलिब्रिटी मेहमानों के जीवन पर एक अंतरंग और आकर्षक नजरिया प्रदान करना है, और पहले एपिसोड में अक्षय कुमार की उपस्थिति ने निश्चित रूप से स्तर ऊंचा कर दिया है. उनकी उपस्थिति ने शो की जोरदार शुरुआत की है, क्योंकि वह अपने निजी जीवन के बारे में अंतर्दृष्टि साझा करते हैं.

वीडियो: वो फिल्म जिसके Producer बने 5 लाख किसान

Featured Video Of The Day
Banke Bihari Mandir: मंदिर का खजाना, CBI जांच की मांग ! | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon