'सूर्यवंशी' को नेटफ्लिक्स ने खरीदा
नई दिल्ली:
अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ स्टारर फिल्म 'सूर्यवंशी' बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल मचा रही हैं. फिल्म को रिलीज हुए आज 7 दिन पूरे हो गए और फिल्म ने अब तक 120 करोड़ से ऊपर की कमाई कर ली है. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के साथ-साथ दूसरे तरीकों से भी मेकर्स को फायदा पहुंचा रही है. खबर है कि इस फिल्म के मेकर्स ने अब ओटीटी रिलीज के लिए नेटफ्लिक्स के साथ हाथ मिला है और इसके लिए उन्हें बहुत बड़ी राशि भी मिल रही है. बताया जा रहा है कि अक्षय कुमार की 'सूर्यवंशी' को नेटफ्लिक्स ने 100 करोड़ रुपये में खरीदा है.
Featured Video Of The Day
Lifestyle की कुछ गलत आदतें Hypertension वजह बन सकती हैं | Democrazy | NDTV India