अक्षय कुमार ने बेटी नितारा के साथ गायों को खिलाया चारा, बोले- अब बस उसे टाइगर दिख जाए

अक्षय कुमार इन दिनों अपनी बिटिया नितारा के साथ रणथम्भोर नेशनल पार्क घूमने गए हुए हैं. अक्षय ने एक वीडियो भी अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
अक्षय कुमार ने शेयर किया वीडियो
नई दिल्ली:

अक्षय कुमार इन दिनों अपनी बिटिया नितारा के साथ रणथम्भोर नेशनल पार्क घूमने गए हुए हैं. अक्षय ने एक वीडियो भी अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसमें वह नितारा के साथ गायों को चारा खिलाते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि अक्षय कुमार और नितारा गायों के बीच खड़े हैं, और उन्हें दुलार कर रहे हैं. इसके साथ ही उन्हें चारा खिला रहे हैं. इस वीडियो को अभी तक 11 लाख लाइक्स मिल चुके हैं. 

अक्षय कुमार ने बेटी नितारा के साथ इस फोटो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा है, 'मिट्टी की खुशबू, गाय को चारा देना, पेड़ों की ठंडी हवाएं, एक अलग ही ख़ुशी है अपने बच्चे को यह सब महसूस करवाने में. अब बस कल उसे जंगल में टाइगर भी दिख जाए तो सोने पे सुहागा! खूबसूरत रणथम्भोर नेशनल पार्क घूमने आया हूं. इस तरह के शानदार जगहों के लिए ईश्वर का शुक्रिया.' 

Advertisement

अक्षय कुमार की आने वाली फिल्मों की बात करें तो इसकी फेहरिस्त काफी लंबी है. हाल ही में इमरान हाशमी के साथ उनकी फिल्म सेल्फी का ऐलान किया गया है. इसके अलावा वह बच्चन पांडे, पृथ्वीराज, रक्षा बंधन, राम सेतु, मिशन सिंड्रेला और ओह माय गॉड 2 शामिल हैं. इस तरह वह लगातार एक के बाद एक फिल्म को निबटाते जा रहे हैं, और अपने फैन्स के लिए तरह-तरह का मनोरंजन लेकर आ रहे हैं. 

Advertisement

Netflix की वेब सीरीज 'यह काली काली आंखें' की टीम से बातचीत

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top National Headlines: Mustafabad Building Collapse | UP Weather | Bareilley | Waqf | Murshidabad