हार्ट ट्रांसप्लांट का इंतजार कर रही दिल्ली की लड़की की मदद के लिए आगे आए अक्षय कुमार, एक्टर ने इतने लाख रुपये किए दान

दिग्गज अभिनेता ने 25 साल की दिल्ली की रहने वाली एक लड़की की आर्थिक मदद की है. इस लड़की का नाम आयुषी शर्मा है. जिसे हार्ट ट्रांसप्लांट की जरूरत है. जो एक डोनर का इंतजार कर रही है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
हार्ट ट्रांसप्लांट का इंतजार कर रही दिल्ली की लड़की की मदद के लिए आगे आए अक्षय कुमार
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के कई कलाकार ऐसे हैं जो लोगों की मदद के लिए हर वक्त तैयार रहते हैं. कई सितारों गरीब और जरूरतमंद लोगों की मदद करते रहते हैं. उन्हीं में से एक अभिनेता अक्षय कुमार भी हैं. बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्सर लोगों की मदद करते रहते हैं. अब दिग्गज अभिनेता ने 25 साल की दिल्ली की रहने वाली एक लड़की की आर्थिक मदद की है. इस लड़की का नाम आयुषी शर्मा है. जिसे हार्ट ट्रांसप्लांट की जरूरत है. जो एक डोनर का इंतजार कर रही है.

आयुषी शर्मा को अक्षय कुमार ने 15 लाख रुपये की आर्थिक मदद की है. इस बात की जानकारी बीमारी लड़की के दादा योगेंद्र अरुण ने दी है. योगेंद्र अरुण ने अंग्रेजी वेबसाइट टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए बताया है कि फिल्म सम्राट पृथ्वीराज के निदेशक डॉ चंद्रप्रकाश द्विवेदी को आयुषी की हालत के बारे में बताया गया, जिसके बाद अक्षय कुमार को पता चला और उन्होंने 15 लाख रुपये की मदद दी.

योगेंद्र अरुण ने कहा, 'मैंने डॉ चंद्रप्रकाश द्विवेदी से कहा कि मैं अक्षय जी से पैसे लूंगा लेकिन मुझे अपना आभार व्यक्त करने की अनुमति दी जानी चाहिए और इसलिए मैं बड़े दिल वाले अभिनेता के बारे में बात करना चाहता हूं. आयुषी का जन्म उसके दिल में खराबी के साथ हुआ था और अब 25 साल की उम्र में, जैसा कि गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल के डॉक्टरों ने हमें बताया, उसका दिल केवल 25 प्रतिशत काम कर रहा है. डॉक्टरों ने सुझाव दिया है कि हमारे लिए एक हार्ट ट्रांसप्लांट ही एकमात्र विकल्प बचा है. अक्षय कुमार की मदद ने हमारे लिए इसे आसान बना दिया है और अब ट्रांसप्लांट के लिए एक हार्ट डोनर की तलाश कर रहे हैं.' 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mohali Building Collapse News: Basement में अवैध खुदाई से ढह गई बहुमंज़िला इमारत