गुटका मामले में माफी मांगने के बाद अब सिगरेट के साथ वायरल हुई अक्षय कुमार की PHOTO, लोग बोले- सब ढोंग था

अक्षय कुमार ने जो माफीनामा जारी किया था, उसमें उन्होंने साफ लिखा था कि उन्होंने कभी तंबाकू को एंडोर्स नहीं किया और न कभी करेंगे. ऐसे में अक्षय की इस फोटो को देखने के बाद फैन्स हैरान हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
सिगरेट के साथ वायरल हुई अक्षय कुमार की फोटो
नई दिल्ली:

अक्षय कुमार बीते कुछ दिनों से काफी चर्चा में बने हुए हैं. हाल ही में एक्टर ने एक माफीनामा जारी किया था, जिसमें उन्होंने अपने फैन्स से गुटका कंपनी को एंडोर्स करने के लिए माफी मांगी थी. और साथ ही उन्होंने कहा था कि इंडोर्समेंट फीस को वे किसी अच्छे कार्य में लगाएंगे. हालांकि इस पूरे मामले पर अक्षय कुमार बहुत ट्रोल हुए थे. गौरतलब है कि अक्षय कुमार हमेशा दावा करते आए हैं कि वे एक हेल्दी लाइफस्टाइल जीते हैं और गुटके-तंबाकू जैसी चीजों से दूर रहते हैं. ऐसे में अब इस पूरे मामले पर माफी मांगने के बाद अक्षय की एक फोटो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें वे सिगरेट के साथ नजर आ रहे हैं.

दरअसल, अक्षय की जो फोटो वायरल हो रही है, वो एक ऐड की है. सालों पहले एक्टर को 'रेड एंड व्हाइट' कंपनी का ऐड करते हुए देखा गया था. इस कंपनी का टैगलाइन था, "रेड एंड व्हाइट पीने वालों की बात ही कुछ और होती है". क्या हुआ याद आया आपको ये ऐड? जी हां, अक्षय कुमार की अब जो फोटो सामने आई है, उसमें उन्हें अपने हाथ में बड़े ही स्टाइल के साथ सिगरेट पकड़े हुए देखा जा सकता है. हाथ में उन्होंने मैच बॉक्स का डिब्बा भी पकड़ रखा है. गौरतलब है कि अक्षय कुमार ने जो माफीनामा जारी किया था, उसमें उन्होंने साफ लिखा था कि उन्होंने कभी तंबाकू को एंडोर्स नहीं किया और न कभी करेंगे. ऐसे में अक्षय की इस फोटो को देखने के बाद फैन्स हैरान हैं और सोशल मीडिया पर अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

Advertisement

कुछ लोग तो अक्षय कुमार के माफीनामा को बस ढोंग बता रहे हैं. जबकि एक यूजर ने तो फोटो पर कमेंट करते हुए गाने की लाइन्स, "हम लाख छुपाएं प्यार मगर दुनिया को पता चल जाएगा' लिखा है. हाल ही में अक्षय कुमार ने गुटका-पान मसाला बनाने वाली कंपनी 'विमल' से हाथ मिलाकर सभी को चौंका दिया था. अक्षय के इस फैसले के बाद उनके फैन्स उनसे बेहद नाराज हुए थे, जिसके बाद उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर लोगों से माफी मांगी थी.

Advertisement

ये भी देखें: कैमरे में कैद हुए शाहिद कपूर और मीरा राजपूत

Featured Video Of The Day
Allu Arjun News: Telugu Superstar का सड़क से सदन तक विरोध