22 साल बाद अक्षय कुमार ने अपनी शादी को बताया 'मौत का कुआं', जानें एक्टर के मुंह से क्यों निकली ऐसी बात

अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना बॉलीवुड के स्टार कपल में से एक हैं. दोनों ने साल 2001 में लंबे समय तक डेट करने के बाद शादी की थी. अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना दो बच्चों के माता-पिता है. अब शादी के 22 साल बाद अक्षय कुमार ने अपनी शादी को मौत का कुआं बताया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
22 साल बाद अक्षय कुमार ने अपनी शादी को बताया 'मौत का कुआं'
नई दिल्ली:

अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना बॉलीवुड के स्टार कपल में से एक हैं. दोनों ने साल 2001 में लंबे समय तक डेट करने के बाद शादी की थी. अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना दो बच्चों के माता-पिता है. अब शादी के 22 साल बाद अक्षय कुमार ने अपनी शादी को मौत का कुआं बताया है. दरअसल साल 2023 का स्वागत कई फिल्मी सितारों ने अपने-अपने अंदाज में किया. किसी ने अपने यहां न्यू ईयर की शानदार पार्टी रखी तो किसी ने परिवार के साथ समय बिताया. अक्षय कुमार ने नए साल पर परिवार संग समय बिताया और सर्कस का लुफ्त उठाया है. 

इस बात की जानकारी अभिनेता ने सोशल मीडिया के जरिए दी. उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट सर्कस का एक वीडियो शेयर किया है. यह वीडियो मौत के कुएं का है. जिसमें एक शख्स मौत के कुएं में तेज रफ्तार से बाइक दौड़ाता नजर आ रहे हैं. ऐसा देख ट्विंकल खन्ना काफी हैरान हो जाती हैं. वह पति अक्षय कुमार से पूछती हैं कि यह क्या है ? इस पर अभिनेता उन्होंने बताते हैं कि इसे मौत का कुआं कहते हैं. 

इस वीडियो को शेयर करते हुए अक्षय कुमार ने मजेदार कैप्शन दिया और अपनी शादी का मौत का कुआं बताया. अभिनेता ने कैप्शन में लिखा, 'कल मेरी फैमिली को अच्छा पुराना सर्कस देखने के लिए मिला. पत्नी ने मुझसे पूछा कि इस सर्कस को क्या कहते हैं ? काश मैं 'शादी' बोल पाता.' सोशल मीडिया पर अक्षय कुमार का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. अभिनेता के फैंस वीडियो को पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. 

Featured Video Of The Day
Sucherita Kukreti | Owaisi Hijab PM Statement | धर्म के 'ठेकेदारों' की Amber Zaidi ने जो लगाई लताड़ !