इन 5 फिल्मों से ओटीटी पर छा चुके हैं अक्षय कुमार, लास्ट वाली में तो आखिरी तक बना रहता है सस्पेंस

अक्षय कुमार के दीवानों के लिए एक खास तोहफा ला रहा है डिज्नी हॉटस्टार, इस बार अक्षय कुमार के जन्मदिन पर इस चैनल पर आप उनकी कुछ शानदार फिल्में देख सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
इस ओटीटी प्लेटफार्म पर देखिए अक्षय कुमार की जबरदस्त फिल्में
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के आइकॉनिक खिलाड़ी के रूप में गिने जाने वाले सुपरस्टार अक्षय कुमार नौ सितंबर को अपना जन्मदिन मना रहे हैं. यूं तो उनके करोड़ों फैंस हैं लेकिन जो उनके डाई हार्ड फैंस हैं वो जानते हैं कि अक्षय कुमार अपनी मेहनत के बल पर जमीन से उठकर आसमान तक पहुंचने वाले सितारे हैं. फिटनेस और एक्टिंग को लेकर उनका कोई जवाब नहीं है. अगर आप भी अक्षय कुमार के फैन हैं तो उनके जन्मदिन पर उनकी ये शानदार फिल्में देखकर आप अपने स्टार का जन्मदिन सेलिब्रेट कर सकते हैं. दरअसल अक्षय कुमार के जन्मदिन पर डिज्नी हॉट स्टार उनकी कुछ खास फिल्मे लेकर आ रहा है. चलिए जानते हैं कि आप अक्षय कुमार के बर्थडे पर उनकी कौन कौन सी शानदार फिल्में देखने का मौका पा सकते हैं.

कठपुतली   
डिज्नी हॉट स्टार पर अक्षय कुमार की ये फिल्म देखकर आप दंग रह जाएंगे.ये पिछले साल सबसे ज्यादा देखी गई ओटीटी की फिल्म है. इस फिल्म में अक्षय कुमार एक बहुत ही पेचीदा मर्डर मिस्ट्री को सुलझाते हैं. फिल्म में उनके साथ रकुल प्रीत सिंह भी हैं.

सेल्फी    
फिल्मों के स्टार्स की जिंदगी कितनी अलग होती है और फैंस के साथ उनका रिश्ता कैसा होता है. इसी बात को दिखाती है अक्षय कुमार की हालिया फिल्म सेल्फी. इस फिल्म में एक स्टार और एक आरटीओ ऑफिसर के बीच बनते बिगड़ते रिश्तों को दिखाया गया है. इस फिल्म में अक्षय कुमार जहां स्टार बने हैं वहीं इमरान हाशमी ने आरटीओ ऑफिसर राम प्रकाश का किरदार निभाया है.

लक्ष्मी     
ट्रांसजेंडर के बदले की आग को लेकर बनी फिल्म लक्ष्मी में अक्षय कुमार आसिफ के रोल में हैं जो विज्ञान और लॉजिक को मानता है. लेकिन जब उस पर एक ट्रांसजेंडर की आत्मा कब्जा करती है तो कहानी जबरदस्त मोड़ ले लेती है. फिल्म में बहुत ही शानदार सोशल मैसेज भी दिया गया है. इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ कियारा आडवाणी की जोड़ी है.

अतरंगी रे     
अतरंगी रे बहुत ही खूबसूरत फिल्म है. सारा अली खान, साउथ के सुपरस्टार धनुष और अक्षय कुमार की ये फिल्म सपनों और हकीकत के बीच की कहानी है. एक बाप कैसे मरकर भी अपनी बेटी के सपनों को पूरा करता है और प्यार की असलियत आखिर क्या है. ये फिल्म में काफी खूबसूरती से दिखाया गया है.

बेबी      
अक्षय कुमार रोमांस के तो बादशाह हैं ही लेकिन उनका सिग्नेचर स्टाइल एक्शन है. ऐसी ही एक फिल्म है बेबी जिसमें 26/11 के मुंबई अटैक की पृष्ठभूमि पर एक शानदार कहानी रची गई है. भारत की जमीं पर आतंकवाद फैलाने वाली स्लीपर सेल को कैसे भारत की स्पेशल टास्क फोर्स खत्म करती है, ये फिल्म में दिखाया गया है.  

Featured Video Of The Day
BPSC Protest: 'सीटें बिकी...'- अनशन पर बैठे Prashant Kishor का बड़ा दावा | Nitish Kumar | Pappu Yadav