भारत ही नहीं पाकिस्तान में कार्तिक आर्यन को पीट रहे हैं अक्षय कुमार, खिलाड़ी कुमार का मुकाबला नहीं कर पा रहे रुह बाबा

अक्षय कुमार ने अब तक कार्तिक आर्यन के जादू को जमने नहीं दिया है. खासतौर से पाकिस्तान में जहां आज भी भूल भुलैया 2 पर अक्षय कुमार की भूल भुलैया ही भारी पड़ रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
भारत ही नहीं पाकिस्तान में कार्तिक आर्यन को पीट रहे हैं अक्षय कुमार
नई दिल्ली:

कार्तिक आर्यन ने रूह बाबा बन कर भले ही भूल भुलैया का रोल अपने नाम कर लिया है. लेकिन अक्षय कुमार जैसे दिग्गज कलाकार को चैलेंज करना उनके लिए इतना आसान नहीं है. भूल भुलैया 3 ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की है. सिंघम अगेन भी इस फिल्म से रेस हार गई है. लेकिन अक्षय कुमार ने अब तक कार्तिक आर्यन के जादू को जमने नहीं दिया है. खासतौर से पाकिस्तान में जहां आज भी भूल भुलैया 2 पर अक्षय कुमार की भूल भुलैया ही भारी पड़ रही है. नेटफ्लिक्स की एक लिस्ट इसी और इशारा कर रही है कि पड़ोसी मुल्क में अक्षय कुमार का जलवा कार्तिक आर्यन पर भारी पड़ रहा है.

कार्तिक पर भारी अक्षय

भूल भुलैया 2 चंद ही साल पहले रिलीज हुई थी. जबकि भूल भुलैया को रिलीज हुए कई साल बीत चुके हैं. उसके बाद भी अक्षय कुमार की भूल भुलैया को कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया मात नहीं दे पा रही है. खासतौर से पाकिस्तान की पहली पसंद बनी हुई है, वही पुरानी भूल भुलैया. ये बात जाहिर हुई है नेटफ्लिक्स की एक लिस्ट से. नेटफ्लिक्स ने टॉप 10 इन पाकिस्तान नाम की लिस्ट जारी की है. जो 10 नवंबर 2024 की है. इस लिस्ट के मुताबिक भूल भुलैया 3 पर पुरानी भूल भुलैया भारी पड़ गई है. टॉप टेन की लिस्ट में भूल भुलैया पांचवें नंबर पर है तो भूल भुलैया 2 आठवें नंबर पर है.

गिर गई रैंकिंग

हालांकि दोनो फिल्मों की रैंकिंग गिरी जरूर है. इसी लिस्ट के मुताबिक भूल भुलैया पिछली लिस्ट के मुकाबले 2 पायदान नीचे गिर गई है. जबकि भूल भुलैया 2 एक पायदान नीचे चली गई है. आपको बता दें कि भूल भुलैया में अक्षय कुमार और विद्या बालन के साथ शाइनी अहूजा लीड रोल्स में थे. जबकि भूल भुलैया 2 में कार्तिक आर्यन, कियारा आडवाणी और तब्बू लीड रोल में थीं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को Gautam Adani ने बांटा महाप्रसाद