इस फिल्म में अक्षय कुमार बने थे चार लड़कियों के मंगेतर,हंसा-हंसाकर किया पेट में दर्द, 17 करोड़ की फिल्म ने कमाए 55 करोड़

अक्षय कुमार जल्द फिल्म केसरी 2 में नजर आने वाले हैं. उनकी यह एक एक्शन फिल्म का जो लंबे समय से सुर्खियों में बनी हुई है. इससे पहले अक्षय कुमार फिल्म स्काई फोर्स में एक्शन करते दिखे थे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
इस फिल्म में अक्षय कुमार बने थे चार लड़कियों के मंगेतर,
नई दिल्ली:

अक्षय कुमार जल्द फिल्म केसरी 2 में नजर आने वाले हैं. उनकी यह एक एक्शन फिल्म का जो लंबे समय से सुर्खियों में बनी हुई है. इससे पहले अक्षय कुमार फिल्म स्काई फोर्स  में एक्शन करते दिखे थे. हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिख सकी. वैसे तो अक्षय अपने करियर में हर तरह से दर्शकों का मनोरंजन करते आए हैं. उन्होंने एक्शन से लेकर कॉमेडी तक, हर तरह की फिल्मों में लोगों को हंसाया और खुश किया है. अक्षय की कई फिल्में हिट रही हैं, और उनमें से एक है "गरम मसाला". 

"गरम मसाला" अक्षय की सुपरहिट फिल्मों में से एक है, जो 2005 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में अक्षय के साथ जॉन अब्राहम, परेश रावल, रिमी सेन, नेहा धूपिया, डेज़ी बोपन्ना, नीतू चंद्रा, नरगिस बाघेरी, राजपाल यादव, मनोज जोशी और असरानी जैसे सितारे नजर आए थे. फिल्म की कहानी में अक्षय, रिमी सेन, डेज़ी बोपन्ना, नीतू चंद्रा और नरगिस बाघेरी के साथ प्यार में धोखा देते हैं. अक्षय की मस्तमौला कॉमेडी ने फिल्म में खूब वाहवाही बटोरी थी. उनकी एक्टिंग को दर्शकों ने बहुत पसंद किया था. इस फिल्म के लिए अक्षय को फिल्मफेयर में बेस्ट कॉमिक एक्टर का अवॉर्ड भी मिला था.

"गरम मसाला" का बजट 17 करोड़ रुपये था, और इसने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन करते हुए 55 करोड़ रुपये की कमाई की थी. फिल्म का निर्देशन प्रियदर्शन ने किया था. 2005 में यह फिल्म काफी चर्चा में रही थी. इसमें जॉन अब्राहम ने अक्षय के दोस्त का किरदार निभाया था, जबकि परेश रावल बावर्ची बने थे. इन दोनों के रोल को भी लोगों ने खूब सराहा था.

Featured Video Of The Day
8th Pay Commission DA Hike से बाहर होंगे ये Government Workers, List में आपका Department तो नहीं?