ऑपरेशन सिंदूर को लेकर एक-दूसरे से भिड़े अक्षय कुमार-विक्की कौशल ? ट्विंकल खन्ना को देनी पड़ी सफाई

हाल ही में ऐसी खबरें आईं कि ऑपरेशन सिंदूर नाम की फिल्म के लिए विक्की कौशल और अक्षय कुमार पहली पसंद कर रहे हैं. इस फिल्म की घोषणा के कुछ दिन बाद ही अफवाहें उड़ने लगीं कि अक्षय कुमार और विक्की कौशल के बीच इस प्रोजेक्ट को लेकर तकरार हो रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
ऑपरेशन सिंदूर को लेकर एक-दूसरे से भिड़े अक्षय कुमार-विक्की कौशल ?
नई दिल्ली:

बीते दिनों पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया. जिसके तहत पड़ोसी मुल्क को करारा जवाब दिया. वहीं ऑपरेशन सिंदूर की घोषणा के बाद बॉलीवुड में इस टाइटल पर फिल्म बनाने की होड़ शुरू हो गई है. हाल ही में ऐसी खबरें आईं कि ऑपरेशन सिंदूर नाम की फिल्म के लिए विक्की कौशल और अक्षय कुमार पहली पसंद कर रहे हैं. इस फिल्म की घोषणा के कुछ दिन बाद ही अफवाहें उड़ने लगीं कि अक्षय कुमार और विक्की कौशल के बीच इस प्रोजेक्ट को लेकर तकरार हो रही है. जब यह खबर अक्षय की पत्नी और लेखिका ट्विंकल खन्ना तक पहुंची, तो उन्होंने अक्षय से इस बारे में सवाल किया. 

ट्विंकल ने टाइम्स ऑफ इंडिया में अपने कॉलम में लिखा कि उन्हें कुछ ट्वीट्स मिले, जिनमें दावा किया गया कि अक्षय कुमार और विक्की कौशल के बीच ऑपरेशन सिंदूर फिल्म को लेकर झगड़ा हो रहा है. जब उन्होंने अक्षय से इस बारे में पूछा, तो अक्षय ने साफ कहा, “ये सब झूठी खबरें हैं.” 10 मई को निक्की विक्की भगनानी फिल्म्स और द कंटेंट इंजीनियर ने मिलकर ऑपरेशन सिंदूर नाम फिल्म की घोषणा की. यह फिल्म 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत की सैन्य कार्रवाई से प्रेरित है.

लेकिन इस घोषणा का समय ऐसा था जब भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर था. इस वजह से फिल्म की घोषणा को लेकर काफी विवाद हुआ. लोगों ने सोशल मीडिया पर नाराजगी जताई. इसके बाद डायरेक्टर उत्तम माहेश्वरी ने सार्वजनिक माफी मांगी. उन्होंने कहा, “हमारा इरादा किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने या उकसाने का नहीं था. लेकिन मैं समझता हूं कि इस समय और संवेदनशीलता की वजह से कुछ लोगों को तकलीफ हुई होगी. इसके लिए मुझे बहुत खेद है.” इसके बाद प्रोड्यूसर वाशु भगनानी और जैकी भगनानी ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर साफ किया कि वे ऑपरेशन सिंदूर फिल्म से जुड़े नहीं हैं. अधिक जानकारी के लिए आप उनकी पोस्ट पढ़ सकते हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Lucknow Bus Fire BREAKING News: लखनऊ में 15 मई को जली बस का ड्राइवर गिरफ्तार | NDTV India