अक्षय कुमार और सैफ अली खान बॉलीवुड के बड़े कलाकारों में से एक हैं. दोनों ने साथ में कई बड़ी फिल्में दी हैं और हिट भी हुई हैं. काफी वक्त से यह जोड़ी बड़े पर्दे से दूर हैं, लेकिन कुछ वक्त से मीडिया पर इस तरह की खबरें हैं कि अक्षय कुमार और सैफ अली खान जल्द एक बार फिर से फिल्म में साथ नजर आने वाले हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो यह दोनों जिस फिल्म के रीमेक में नजर आने वाले हैं उस फिल्म का नाम ओप्पम है. यह मलयालम फिल्म साल 2016 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.
अक्षय कुमार और सैफ अली खान ने साउथ की कई फिल्मों के रीमेक में काम किया है. उनमें से कुछ ही फिल्में रही हैं जो बॉक्स ऑफिस पर हिट रही हैं. हैरान कर देने वाली बात यह है कि यह दोनों कलाकार अब जिस फिल्म के रीमेक में नजर आने वाले हैं वह फिल्म पहले से हिंदी भाषा में यूट्यूब पर मौजूद है. ओप्पम में मोहन लाल मुख्य भूमिका में हैं. यूट्यूब पर यह फिल्म हिंदी भाषा में AD-WISE MEDIA ACTION MOVIEPLEX नाम के चैनल पर मौजूद है. जिसे अब तक 10 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.
ओप्पम एक थ्रिलर ड्रामा है, जिसमें मोहनलाल ने जयरामन नाम के आंखों से दिव्यांग शख्स का किरदार निभाया है, जो अपनी असाधारण संवेदनाओं (सूंघने, सुनने और छूने की क्षमता) के जरिए एक रहस्य को सुलझाता है. फिल्म में जयरामन एक रिटायर्ड जज की बेटी को एक ऐसे अपराधी से बचाने की कोशिश करता है, जिसे जज ने सजा दी थी. हिंदी रीमेक में सैफ अली खान मुख्य भूमिका निभाएंगे और अक्षय कुमार खलनायक की भूमिका में दिखेंगे, जो उनके करियर में एक नया और रोमांचक मोड़ है. खबरों के मुताबिक, सैफ इस किरदार के लिए कलारीपयट्टु (पारंपरिक मार्शल आर्ट) सीख रहे हैं ताकि वे जयरामन की तीव्रता को पर्दे पर उतार सकें.
फिल्म की शूटिंग अगस्त 2025 में शुरू होगी और इसे 2026 की दूसरी छमाही में रिलीज करने की योजना है. हालांकि, अक्षय की हालिया रीमेक फिल्मों की असफलता ने प्रशंसकों को चिंतित कर दिया है. सरफिरा (सोरारई पोटरु), सेल्फी (ड्राइविंग लाइसेंस) और बच्चन पांडे (जिगरथांडा) जैसी फिल्में दर्शकों को प्रभावित नहीं कर पाईं.