पर्दे पर ट्विंकल खन्ना की वजह से टूटी अक्षय कुमार और प्रियंका चोपड़ा की जोड़ी? पत्नी के लिए अक्की ने छोड़ दी थी ये फिल्म

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार और प्रियंका चोपड़ा ने साथ में कई फिल्में की हैं. एक समय दोनों की जोड़ी को पर्दे पर दर्शकों का काफी प्यार मिला था. लेकिन एक वक्त ऐसा भी आया जब इन दोनों की जोड़ी टूट गई. इसके पीछे की वजह अक्षय कुमार की पत्नी अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना को बताया जाता है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
अक्षय कुमार ने प्रियंका चोपड़ा की फिल्म बरसात से खुद को अलग कर लिया था
नई दिल्ली:

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार और प्रियंका चोपड़ा ने साथ में कई फिल्में की हैं. एक समय दोनों की जोड़ी को पर्दे पर दर्शकों का काफी प्यार मिला था. लेकिन एक वक्त ऐसा भी आया जब इन दोनों की जोड़ी टूट गई. इसके पीछे की वजह अक्षय कुमार की पत्नी अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना को बताया जाता है. इतना ही नहीं पत्नी ट्विंकल खन्ना की वजह से अक्षय कुमार ने प्रियंका चोपड़ा की फिल्म बरसात से खुद को अलग कर लिया था. इस बात का दावा फिल्म के निर्माता सुनील दर्शन ने किया है.

सुनील दर्शन ने हाल ही में अंग्रेजी वेबसाइट बॉलीवुड हंगामा से बातचीत की थी. फिल्म बरसात साल 2005 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा, बिपाशा बसु और बॉबी देओल मुख्य भूमिका में थे. बॉबी देओल से पहले यह फिल्म अक्षय कुमार को ऑफर हुई थी, लेकिन सुनील दर्शन के अनुसार कथित कारणों की वजह से अक्षय कुमार ने फिल्म से खुद को अलग कर लिया था. फिल्म बरसात से पहले प्रियंका चोपड़ा और अक्षय कुमार ने ऐतराज, अंदाज और मुझसे शादी करोगी जैसी कई शानदार फिल्में की थीं. पर्दे पर दोनों की केमिस्ट्री काफी चर्चा में रहती थी.

सुनील दर्शन के अनुसार बरसात फिल्म के लिए अक्षय कुमार और प्रियंका चोपड़ा ने गाना भी शूट किया है. उन्होंने कहा, 'मुझे गाना काफी अच्छा लग रहा था. किसी भी तरह की कोई अश्लीलता नहीं थी. फिर प्रियंका वर्ल्ड टूर के लिए निकल गईं और जब वापस आईं... बीच में क्या हुआ पता नहीं.' फिल्म निर्माता ने दावा किया कि इसको लेकर उन्हें बाद में अन्य मुद्दों के बारे में पता चला जो कथित तौर पर अक्षय और ट्विंकल के बीच उत्पन्न हुए थे. फिल्म निर्माता ने आरोप लगाया, 'मुझे बताया गया था कि उन्हें (ट्विंकल खन्ना) प्रियंका चोपड़ा से दिक्कत थी.' इसके अलावा सुनील दर्शन ने और भी ढेर सारी बातें की. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pahalgam Attack पर Congress नेता Vijay Wadettiwar का बयान बदला, BJP ने कसा तंज | Do Dooni Char