चलती मेट्रो में अक्षय कुमार और इमरान हाशमी को देख हैरान हुए लोग, पब्लिक की डिमांड पर 'खिलाड़ी-अनाड़ी' ने किया जमकर डांस

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार और इमरान हाशमी इन दिनों अपनी फिल्म सेल्फी का प्रमोशन कर रहे हैं. उनकी यह फिल्म काफी वक्त से चर्चा में हैं. फिल्म सेल्फी का प्रमोशन करने के लिए अक्षय कुमार और इमरान हाशमी कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
चलती मेट्रो में अक्षय कुमार और इमरान हाशमी को देख हैरान हुए लोग
नई दिल्ली:

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार और इमरान हाशमी इन दिनों अपनी फिल्म सेल्फी का प्रमोशन कर रहे हैं. उनकी यह फिल्म काफी वक्त से चर्चा में हैं. फिल्म सेल्फी का प्रमोशन करने के लिए अक्षय कुमार और इमरान हाशमी कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. उन्होंने अब मुंबई की मेट्रो में सफर कर अपनी फिल्म का प्रमोशन किया है. इन दोनों अभिनेताओं का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह आम लोगों के बीच मेट्रो में सफर करते हुए दिखाई दे रहे हैं. सफर के बीच वह लोगों के साथ जमकर मस्ती करते हैं और बीच मेट्रो में डांस करने लगते हैं. 

सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अक्षय कुमार और इमरान हाशमी के मेट्रो वीडियो को शेयर किया है. वीडियो में इन दोनों अभिनेता को मेट्रो स्टेशन में एंट्री करने से लेकर सफर करने तक देखा जा सकता है. मेट्रो के अंदर बैठे लोग अक्षय कुमार और इमरान हाशमी को अपने बीच देख काफी हैरान हो जाते हैं. इसके बाद एक के बाद एक दोनों अभिनेताओं के साथ सेल्फी लेने लगते हैं. 

फैंस की डिमांड पर अक्षय कुमार और इमरान हाशमी चलती मेट्रो में लोगों के बीच जमकर डांस भी करते हैं. सोशल मीडिया पर दोनों अभिनेताओं का यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. अक्षय कुमार और इमरान हाशमी के अन्य फैंस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. बात करें फिल्म सेल्फी की तो यह फिल्म 24 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. फिल्म में अक्षय कुमार और इमरान हाशमी के अलावा नुसरत भरुचा और डायना पेंटी भी मुख्य भूमिका में हैं. 

Featured Video Of The Day
IPS Puran Singh Death Case: जांच अधिकारी ASI संदीप कुमार ने भी गोली मारकर दी जान, VIDEO आया सामने