75वें स्वतंत्रता दिवस पर अक्षय कुमार और अजय देवगन ने किया ट्वीट, फैन्स को इस अंदाज में दी बधाई

75वें स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) के मौके पर बॉलीवुड के अभिनेता अक्षय कुमार और अजय देवगन ने ट्वीट के जरिए फैन्स को बधाई दी है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
अक्षय कुमार और अजय देवगन ने किया ट्वीट
नई दिल्ली:

75वें स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) के मौके पर बॉलीवुड के सितारे अपने-अपने अंदाज में इस दिन को मना रहे हैं. साथ ही सेलेब्स अलग अंदाज में लोगों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दे रहे हैं. सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) और स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) ने भी फैन्स को बधाई दी है. इसी क्रम में अजय देवगन और अक्षय कुमार ने भी अपने अंदाज में शुभकामनाएं दी है. जिसपर फैन्स भी अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

अजय देवगन ने ट्विटर पर ट्वीट कर लिखा है 'भारतीय ध्वज को देखना सिर्फ एक भावना को सामने लाता है- कृतज्ञता...हमारे रक्षा बलों के प्रति कृतज्ञता जो इसे ऊंची उड़ान भरते रहते हैं, चाहे जो भी हो'. वहीं अक्षय कुमार ने ट्वीट कर लिखा है 'आज जब हम #स्वतंत्रता दिवस मनाते हैं और हमारे देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वालों को सलाम करते हैं, आइए हम अपना आभार व्यक्त करें, उनके परिवारों का समर्थन करें। उनका परिवार बनें'. फैन्स भी कमेंट कर उन्हें भी 75वें स्वतंत्रता दिवस की बधाई दे रहे हैं. 

बता दें, अक्षय कुमार को आखिरी बार साल 2020 की फिल्म 'लक्ष्मी' में देखा गया था. अक्षय कुमार आने वाले दिनों में 'बेल बॉटम', 'रक्षा बंधन', 'बच्चन पांडे', 'पृथ्वीराज' और 'राम सेतु' जैसी फिल्मों में नजर आएंगे. वहीं अजय देवगन की बात करें तो उन्हें अभिषेक बच्चन के साथ ‘द बिग बुल' में देखा गया था. साथ ही हालही में उनकी फिल्म 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' (Bhuj: The Pride of India) ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई है.

Featured Video Of The Day
Christmas Celebration 2024: Jharkhand CM Hemant Soren पहुंचे Archbishop House, दी शुभकामनाएं