साउथ के ये दो सुपरस्टार अगर आ गए साथ तो बॉक्स ऑफस पर आ जाएगी पैसे की सूनामी, सिनेमाघरों में टंग जाएंगे हाउसफुल के बोर्ड

नाता सिम्हा नंदमुरी बालकृष्ण के इंडस्ट्री 50 साल पूरे होने पर हैदराबाद में बड़ा इवेंट रखा गया था. जहां पर इंडस्ट्री के बड़े कलाकार शामिल हुए थे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी का बोयापति को चैलेंज
नई दिल्ली:

नाता सिम्हा नंदमुरी बालकृष्ण को टॉलीवुड में हाल ही में 50 साल पूरे हो गए हैं. उनके इंडस्ट्री में 50 साल पूरे होने पर हैदराबाद में बड़ा इवेंट रखा गया था. जहां पर इंडस्ट्री के बड़े कलाकार शामिल हुए थे. इसमें चिरंजीवी, वेंकटेश, नानी और राणा दग्गुबाती जैसे कलाकारों ने हिस्सा लिया था. नंदमुरी के लिए इवेंट में चिरंजीवी ने एक खास स्पीच दी थी. इस दौरान उन्होंने एक ऐसा चैलेंज दिया जो देखना होगा पूरा होता है कि नहीं.

चिरंजीवी ने दी ऐसी स्पीच
चिरंजीवी ने अपनी स्पीच में कहा- उनकी ब्लॉकबस्टर इंद्रा, कुछ हद तक, बलैया के समरसिम्हा रेड्डी से प्रेरित थी. उन्होंने टिप्पणी की कि गुटबाजी की भूमिकाएं बलैया के लिए खास तौर पर बनी हैं. चिरंजीवी ने बालकृष्ण के साथ मिलकर एक ऐसी फिल्म बनाने में भी इंटरेस्ट दिखाया, जिसमें फेमस किरदार इंद्रसेन रेड्डी और समरसिम्हा रेड्डी को एक साथ दिखाया जाएगा. उन्होंने डायरेक्टर बोयापति श्रीनू को इस कहानी को गढ़ने का चैलेंज लेने के लिए आमंत्रित किया. इन दो बड़े कलाकारों के स्क्रीन शेयर करने की संभावना ने फैंस को उत्साहित कर दिया है, और कई लोगों को उम्मीद है कि बोयापति इस अवसर पर खरे उतरेंगे. अगर वह ऐसा करते हैं, तो यह टॉलीवुड के लिए एक ऐतिहासिक सिनेमाई क्षण होगा.

चिरंजीवी अपनी शानदार एक्टिंग के लिए हमेशा से जाने जाते हैं. उनकी पिछले साल भोला शंकर फिल्म रिलीज हुई थी. जिसे बहुत पसंद किया गया था. उनके पास कई फिल्मों की लाइन लगी हुई है. अगले साल भी उनकी फिल्म विश्वंभर रिलीज होने वाली है. इस फिल्म का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. चिरंजीवी टॉलीवुड के सुपरस्टार है उनकी फिल्म की अनाउंसमेंट के साथ ही फैंस को रिलीज होने का इंतजार रहता है. अब फैंस को अगले साल का इंतजार है कि ये फिल्म किस तारीख को रिलीज होगी. फिल्म को लेकर बज तो अभी से बन चुका है.  

Featured Video Of The Day
Germany Christmas Market हमले में 7 भारतीयों के घायल होने की खबर | BREAKING NEWS