जब बार-बार फ्लॉप दे रहे थे अक्षय कुमार, फिर बन बैठे विलेन, 17 करोड़ की इस फिल्म ने बचाया करियर

पिछले कुछ सालों से अक्षय कुमार की फिल्में चर्चा तो बटोरती हैं, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी नहीं मिल पा रही. लगभग चार साल से उनकी फिल्में एक के बाद एक फ्लॉप हो रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जब 17 करोड़ की इस फिल्म ने बचाया था अक्षय कुमार का करियर
नई दिल्ली:

पिछले कुछ सालों से अक्षय कुमार की फिल्में चर्चा तो बटोरती हैं, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी नहीं मिल पा रही. लगभग चार साल से उनकी फिल्में एक के बाद एक फ्लॉप हो रही हैं. इन चार सालों में अक्षय 12 अलग-अलग फिल्मों में नजर आए, लेकिन 'सूर्यवंशी' और 'ओएमजी 2' को छोड़कर बाकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर नहीं चलीं. हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब अक्षय मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं. पहले भी ऐसा वक्त आया था जब उनकी फिल्में लगातार असफल हो रही थीं और उन्हें फ्लॉप एक्टर कहा जाने लगा था. लेकिन एक फिल्म ने उनकी किस्मत बदल दी और वे बॉक्स ऑफिस के सुपरस्टार बन गए.

उस फिल्म ने बदली किस्मत
अक्षय कुमार उन सितारों में से हैं जो एक साल में चार-पांच फिल्में कर लेते हैं. उनकी फिल्में कम बजट में बनती हैं और 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई करती हैं. लेकिन करीब 20 साल पहले हालात अलग थे. तब अक्षय की फिल्में बार-बार फ्लॉप हो रही थीं और उन्हें असफल एक्टर माना जाता था. तभी उन्हें फिल्म 'अजनबी' का ऑफर मिला. इस फिल्म में अक्षय मुख्य भूमिका में थे, लेकिन हीरो नहीं. फिर भी उन्होंने इस नए किरदार को स्वीकार किया और फिल्म सुपरहिट हो गई.

विलेन के रोल में चमके अक्षय
'अजनबी' में अक्षय कुमार के साथ करीना कपूर, बिपाशा बसु और बॉबी देओल भी थे. अक्षय ने इस फिल्म में नकारात्मक किरदार निभाया था. उनके अभिनय को दर्शकों ने खूब पसंद किया और फिल्म ने जबरदस्त कमाई की. साल 2001 में 17 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 31.83 करोड़ रुपये का कारोबार किया. इस सफलता ने अक्षय पर लगा फ्लॉप का ठप्पा हटा दिया. इसके बाद अक्षय ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और एक के बाद एक हिट फिल्में दीं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Asaduddin Owaisi का सरकार से सवाल, सिर्फ 9 ठिकानों पर ही क्यों..| India Attacks Pakistan | EXCLUSIVE