आठ साल बाद परदे पर लौट रही है साउथ की सुपरस्टार जोड़ी, हीरो है मारधाड़ का किंग तो हीरोइन ग्लैमर क्वीन

इन दिनों साउथ सिनेमा खूब दर्शकों को मनोरंजन कर रहा है. पिछले कुछ सालों में साउथ की फिल्म बाहुबली, केजीएफ, पुष्पा और विक्रम जैसी फिल्मों ने न केवल दर्शकों के दिलों को जीता है, बल्कि बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
आठ साल बाद परदे पर लौट रही है साउथ की सुपरस्टार जोड़ी
नई दिल्ली:

इन दिनों साउथ सिनेमा खूब दर्शकों को मनोरंजन कर रहा है. पिछले कुछ सालों में साउथ की फिल्म बाहुबली, केजीएफ, पुष्पा और विक्रम जैसी फिल्मों ने न केवल दर्शकों के दिलों को जीता है, बल्कि बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की है. इन दिनों हर किसी की जुबान पर छाई शाहरुख खान की फिल्म जवान का निर्देशन भी साउथ के दिग्गज डायरेक्टर एटली ने किया है. अब एक और फिल्म बड़े पर्दे पर दर्शकों के दिलों को जीतने के लिए तैयार है. जिसमें साउथ के एक्शन हीरो और ग्लैमर हीरोइन नजर आने वाली है. 

जी हां, हम बात कर रहे हैं एक्टर अजित कुमार की फिल्म विदामुयार्ची की. एक्टर जल्द इस फिल्म की शूटिंग शुरू करने वाले हैं. इस बीच विदामुयार्ची की हीरोइन भी कंफर्म हो गई है. अजित कुमार के साथ इस फिल्म में साउथ की टॉप एक्ट्रेस तृषा कृष्णन नजर आने वाली है. खास  बात यह है कि साउथ सिनेमा की यह सुपरहिट होगी करीब 8 साल बाद पर्दे पर वापसी करने वाली है. अजित कुमार और तृषा कृष्णन ने आखिरी बार फिल्म येनई अरिन्धाल में देखा गया था. यह फिल्म साल 2015 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. 

आपको बता दें कि फिल्म विदामुयार्ची की शूटिंग इस महीने के आखिरी में अबु धाबी में शुरू होने वाली है. इस फिल्म में अजित कुमार और तृषा कृष्णन के अलावा संजय दत्त और अर्जुन दास मुख्य भूमिका में दिखाई देने वाले हैं. इन दिनों संजय दत्त साउथ कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं. हाल ही में रिलीज हुई शाहरुख खान की फिल्म जवान में भी संजय दत्त को देखा गया है. इस फिल्म में उन्होंने कैमियो रोल किया है, जिसे दर्शकों को खूब प्यार मिल रहा है. 
 

Featured Video Of The Day
Delhi Elections | बेचारों को इस बार भी कोई नुकसान नहीं होगा, Bhagwant Mann का Congress को तंज