योगी आदित्यनाथ पर बनीं फिल्म अजेय का ट्रेलर आया सामने, परेश रावल भी आए नजर, फैंस दे रहे रिएक्शन

एक्शन और डायलॉग पैक्ड फिल्म ‘अजेय' का ट्रेलर रिलीज, योगी का दमदार अवतार दिखेगा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Ajey - The Untold Story Of A Yogi Official Trailer : अजेय फिल्म का ट्रेलर आया सामने
नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जीवन पर बनी फिल्म ‘अजेय- द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ अ योगी' का ट्रेलर गुरुवार को जारी कर दिया गया. इस फिल्म को 19 सितंबर को रिलीज किया जाना है, जिसका दर्शक लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं. हालांकि, ट्रेलर की शुरुआत में विजुअल के साथ वॉयस ओवर चलता है, जिसमें पूर्वांचल के कद्दावर नेता अवधेश राय की गोली मारकर हत्या से जुड़ी खबर दिखाई जाती है. इसमें बाद गोरखपुर में कर्फ्यू की घोषणा की जानकारी दी जाती है.

इस सीन में एक जीप पर भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ भी दिखाए जाते हैं, जो आगे की सीट पर बैठकर कैमरे से फोटो क्लिक करते हैं. इस सीन के अगले फ्रेम में फिल्म में योगी आदित्यनाथ का किरदार निभा रहे अनंत जोशी की एंट्री होती है, जो एक दमदार डायलॉग बोलते सुनाई देते हैं, ‘'हमेशा अक्ल का नहीं, कभी-कभी बल का प्रयोग भी करना पड़ता है.''