शाहरुख की तरह समां बांधने की कोशिश में लगे अजय देवगन, लेकिन Pathaan से यहां गच्चा खा गया Bholaa

अभिनेता अजय देवगन इन दिनों अपनी फिल्म भोला को लेकर सुर्खियों में हैं. इस फिल्म का प्रमोशन करने के लिए वह कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. इतना ही नहीं अजय देवगन ने अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए शाहरुख खान का तरीका भी अपना रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
'भोला' के लिए 'पठान' के रास्ते पर चले अजय देवगन
नई दिल्ली:

अभिनेता अजय देवगन इन दिनों अपनी फिल्म भोला को लेकर सुर्खियों में हैं. इस फिल्म का प्रमोशन करने के लिए वह कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. इतना ही नहीं अजय देवगन ने अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए शाहरुख खान का तरीका भी अपना रहे हैं. दरअसल फिल्म पठान की रिलीज से पहले किंग खान ने ट्विटर पर कई बार #AskSRK सेशन किया था. इस दौरान उन्होंने मजेदार अंदाज में फैंस के कई सवालों के जवाब दिए थे. शाहरुख खान के इस सेशन को फिल्म पठान के प्रमोशन के तौर पर भी देखा गया था. 

अब अजय देवगन भी अपनी फिल्म भोला की रिलीज से पहले  #AskBholaa सेशन चला रहे हैं. इस दौरान वह भी शाहरुख खान की तरह फैंस के सवालों के जवाब दे रहे हैं. लेकिन अजय देवगन और किंग खान के सेशन में काफी फर्क देखने को मिल रहा है. जहां एक तरफ शाहरुख खान फैंस से सवालों के जवाब मजाकिया अंदाज में और ह्यूमर से भरे देते हैं, वहीं अजय देवगन के जवाब में ह्यूमर की काफी कमी देखने को मिल रही है. 

ऐसे में यह कहा जा सकता है कि अजय देवगन दोस्त शाहरुख खान की राह पर फिल्म भोला के लिए चल तो दिए, लेकिन उनकी तरह ह्यूमर नहीं दिखा सके. आपको बता दें कि #AskBholaa सेशन के दौरान फैंस अजय देवगन से उनकी फिल्म से जुड़े कई सवाल पूछ रहे हैं लेकिन अभिनेता उनका सीधा जवाब दे रहे हैं. जिसके कारण अभिनेता के फैंस कुछ खास सवाल भी नहीं कर पा रहे हैं. आपको बता दें कि फिल्म भोला 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. 

मृणाल ठाकुर और आदित्य रॉय कपूर ने अपनी आगामी फिल्‍म 'गुमराह' का किया प्रमोशन

Featured Video Of The Day
R Ashwin को PM Modi ने लिखी चिट्ठी | Shreyas Iyer का शतक, Karnataka ने Mumbai को हराया |Sports News