अजय देवगन से लेकर रेखा तक, इन 20 कलाकारों के पहले फोटोशूट की तस्वीरें आई सामने, अनिल कपूर को पहचानना हुआ मुश्किल

बॉलीवुड में कई नेपोकिड्स हैं जो अब सुपरस्टार बन चुके हैं. इस सेलेब्स के पहले फोटोशूट की फोटोज वायरल हो रही हैं. जिसमें उन्होंने काफी अच्छे से पोज दिए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बॉलीवुड के नेपो किड्स के ऐसे थे पहले फोटोशूट
नई दिल्ली:

बॉलीवुड में नेपोटिज्म को लेकर बहस छिड़ी रहती है. नेपो किड्स को आज के समय में बहुत ट्रोल भी किया जाता है. उनकी फिल्मों से पहले ही उन्हें एक्टिंग की वजह से लोगों की खरी-खोटी सुनने पड़ती है. मगर बता दें नेपोकिड्स की बॉलीवुड में एंट्री नई नहीं है. शुरू से ही बॉलीवुड सितारों के बच्चे इंडस्ट्री में कदम रखते आए हैं. 90 के दशक से ये चलता आ रहा है. बॉलीवुड में कुछ नेपोकिड्स हैं जो अब सुपरस्टार बन गए हैं. इन नेपो किड्स के पहले फोटोशूट की फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं.  

Posts from the bollyblindsngossip
community on Reddit

ऐसे दिखते थे सलमान खान
इस फोटोशूट में आमिर खान, सलमान खान, करीना कपूर, करिश्मा कपूर समेत कई कलाकार शामिल हैं. जब सलमान खान ने अपना पहला शूट करवाया था और उन्हें आज देखो तो जमीन आसमान का फर्क नजर आता है. फोटो में उनके घने बाल, हल्की दाढ़ी और चेहरे पर इंटेंस एक्सप्रेशन नजर आ रहे हैं. वहीं आमिर खान की बात करें तो वो क्लीन शेव एकदम मासूम से लग रहे हैं.

फैंस को भाए अक्षय खन्ना
अक्षय खन्ना का लुक फैंस को सबसे ज्यादा पसंद आ रहा है. वो बहुत ही क्यूटली स्माइल कर रहे हैं. व्हाइट शर्ट और डेनिम में अक्षय काफी हैंडसम भी लग रहे हैं. करीना कपूर और उनकी बहन करिश्मा का पहला फोटोशूट भी काफी अच्छा था. इस लिस्ट में करिश्मा और करीना के कजिन रणबीर कपूर भी शामिल हैं. अजय देवगन और सनी देओल का लुक भी देखने वाला है. सभी सितारों को फोटो देखने के बाद लोग ढेर सारे कमेंट भी कर रहे हैं.

Advertisement

फोटोज पर किए कमेंट
इन सेलेब्स के पोस्ट पर फैंस ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक ने लिखा- सलमान की आंखें कितनी प्यारी हैं. वहीं एक ने लिखा- अक्षय खन्ना चॉकलेट बॉय थे. एक ने लिखा- आमिर खान के गाल सेब की तरह हैं. एक ने लिखा- किस तरह का कैमरा यह लुक देता है? मैं कसम खाता हूं कि 90 के दशक की तस्वीरें आज की तस्वीरों से बेहतर लगती हैं.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Top 50 Headlines | India Pakistan Tension | Pahalgam Update | Greece Bomb Blast | Char Dham Yatra
Topics mentioned in this article