Singham Again Box Office Collection Day 7: बजट कमाने से कोसों दूर है अजय देवगन की सिंघम अगेन, सात दिन में कमाए इतने करोड़

Singham Again Box Office Collection Day 7: ढेर सारे सितारे होने के बावजूद अब रोहित शेट्टी की सिंघम अगेन सिनेमाघरों में बजट निकालने के लिए संघर्ष करती हुई दिखाई दे रही है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Singham Again Box Office Collection Day 7: बॉक्स ऑफिस पर जूझ रही अजय देवगन की सिंघम अगेन
नई दिल्ली:

Singham Again Box Office Collection Day 7: रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी फिल्म सिंघम अगेन ने बीते शुक्रवार को सिनेमाघरों में दस्तक दी. इस फिल्म में अजय देवगन, टाइगर श्रॉफ, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, टाइगर श्रॉफ, अर्जुन कपूर, दीपिका पादुकोण, करीना कपूर और जैकी श्रॉफ मुख्य भूमिका में हैं. इन सितारों के अलावा सिंघम अगेन में सलमान खान ने कैमियो भी किया है. इतने सितारे होने के बावजूद अब रोहित शेट्टी की यह फिल्म सिनेमाघरों में बजट निकालने के लिए संघर्ष करती हुई दिखाई दे रही है. 

दरअसल मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सिंघम अगेन का बजट करीब 350 करोड़ रुपये है. लेकिन अजय देवगन, टाइगर श्रॉफ, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, टाइगर श्रॉफ, अर्जुन कपूर, दीपिका पादुकोण, करीना कपूर और जैकी श्रॉफ की इस फिल्म बॉक्स ऑफिस कलेक्शन हर दिन कम होता जा रहा है. ऐसे में फिल्म के आगे बजट निकालना संघर्ष बनता जा रहा है. सिंघम अगेन के सातवें दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो इस फिल्म ने अपने सातवें दिन सिर्फ 6 करोड़ रुपये की कमाई की है. हालांकि यह फिल्म के अभी अनुमानित आंकड़े हैं. 

यहां देखें सिंघम अगेन के बीते छह दिनों का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन:-

दिन 1 (पहला शुक्रवार) - 43.5 करोड़ रुपये
दिन 2 (पहला शनिवार) -  42.5 करोड़ रुपये
दिन 3 (पहला रविवार) -  35.75 करोड़ रुपये
दिन 4 (पहला सोमवार) - 18 करोड़ रुपये
दिन 5 (पहला मंगलवार) - 14 करोड़ रुपये
दिन 6 (पहला बुधवार) - 10.5 करोड़ रुपये

Advertisement

इस हिसाब से देखें तो अजय देवगन, टाइगर श्रॉफ, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, टाइगर श्रॉफ, अर्जुन कपूर, दीपिका पादुकोण, करीना कपूर और जैकी श्रॉफ की फिल्म ने 165 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर डाली है. आपको बता दें कि सिंघम अगेन रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स का हिस्सा है, जिसमें सिम्बा और सूर्यवंशी भी शामिल हैं. इस फिल्म को यूनिवर्स के लिए एवेंजर्स-स्टाइल क्रॉसओवर के रूप में बनाया गया है, जिसमें अजय देवगन को अक्षय कुमार की सूर्यवंशी और रणवीर सिंह की सिम्बा के साथ लाया गया है. फिल्म में दीपिका पादुकोण, टाइगर श्रॉफ और अर्जुन कपूर द्वारा निभाए गए नए किरदारों को पेश किया गया है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Allu Arjun News: Telugu Superstar का सड़क से सदन तक विरोध