क्या अजय देवगन की वजह से आरआरआर को मिला है ऑस्कर- कपिल शर्मा के शो में अजय देवगन ने खोला यह राज

अजय देवगन कपिल शर्मा के शो में आए और एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि आरआरआर को ऑस्कर उनकी वजह से मिला है. जानिए आखिर भोला एक्टर ने यह क्यों कहा.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
कपिल शर्मा शो में पहुंचे अजय देवगन और तब्बू
नई दिल्ली:

अजय देवगन और तब्बू इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म भोला के प्रमोशन में बिजी हैं. इसी के चलते हाल ही में दोनों स्टार्स द कपिल शर्मा शो में पहुंचे. इस दौरान कपिल शर्मा के मजेदार सवालों पर एक्टर्स के मजेदार जवाब सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहे हैं. इतना ही नहीं अजय देवगन का ऑस्कर को लेकर दिया जवाब सुनकर फैंस की हंसी नहीं रुक रही है. वहीं वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. 

सोनी टीवी द्वारा द कपिल शर्मा शो के अपकमिंग एपिसोड का एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें अजय देवगन और तब्बू से कपिल शर्मा सवाल-जवाब करते हुए दिख रहे हैं.  दरअसल, वीडियो में कपिल शर्मा  उन्हें आरआरआर के ऑस्कर जीतने के लिए बधाई देते हुए कहते है, "आरआरआर के नातू नातू गाने को ऑस्कर मिला, आपको बहुत बहुत बधाई, आप भी फिल्म का हिस्सा रहे. अजय सर का उसका एक बड़ा ही खूबसूरत कैमियो था. आपने कभी सोचा था इस फिल्म में मैं हूं और उसे ऑस्कर मिलेगा.' 

बता दें, अजय देवगन ने एसएस राजामौली की आरआरआर में रामचरण के पिता का किरदार निभाया था, जिसे फैंस ने काफी सराहा था. वहीं गौरतलब है कि हाल ही में Naatu Naatu गाने को बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग के लिए ऑस्कर मिला है. 

Featured Video Of The Day
Kolkata Rape Case में आज सुनाई जाएगी सजा | Sopore: सेना-आतंकियों के बीच मुठभेड़ | UP: हिंट एंड रन