Koffee with Karan 8: करण जौहर से कैसे खत्‍म हुई लड़ाई, अजय देवगन ने खोला राज, कहा-‘हमें एक...’

Koffee with Karan 8: हालांकि एपिसोड खत्म करने से पहले करण जौहर ने अपने और अजय के बीच के फेमस झगड़े पर खुलकर अपनी बात रखी और बताया कि कैसे अजय देवगन ने अपने फेमस झगड़े को एक मिनट में खत्‍म किया था. 

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
KWK8: करण जौहर और अजय देवगन के बीच कैसे ख़त्म हुई अनबन
नई दिल्ली:

Koffee with Karan 8: हाल ही में करण जौहर (Karan Johar) के चैट शो कॉफी विद करण 8 (Koffee with Karan 8) में गेस्‍ट के रूप में एक्‍टर प्रोड्यूसर अजय देवगन( Ajay Devgan) और रोहित शेट्टी पहुंचे. इस मौके पर दोनों ने ही सिनेमा के प्रति अपने प्यार के बारे में दिल खोल कर बताया. इस दौरान उन्होंने अपनी सफलता, असफलताओं और पर्सनल मैटर पर भी बात की. हालांकि एपिसोड खत्म करने से पहले करण जौहर ने अपने और अजय के बीच के फेमस झगड़े पर खुलकर अपनी बात रखी और बताया कि कैसे अजय देवगन ने अपने फेमस झगड़े को एक मिनट में खत्‍म किया था. यही नहीं, इस बात को लेकर करण ने अजय से माफी भी मांगी.

अजय देवगन को बताया दयालु

शो के खत्‍म होने से पहले करण ने कहा कि अजय रीयल लाइफ में काफी दयालु किस्‍म के इंसान हैं. दरअसल करण अपने फेमस मतभेद के बाद हुए समझौते का जिक्र कर रहे थे. उन्‍होंने बताया कि किस तरह अजय देवगन अपनी दयालुता से तमाम गलतफहमियों को नजरअंदाज कर बिना उन विषयों पर बात किए या सफाई मांगे, सब कुछ ठीक कर दिया था. उन्‍होंने कहा कि हमारे आपसी मतभेद पर काजोल और मेरे बीच कभी बात नहीं हुई, मुझे यकीन है कि इस वजह से उन्‍हें परेशानियों में समय बिताना पड़ा होगा, क्योंकि हम बहुत करीबी दोस्त हैं.लेकिन वाकई अजय बहुत ही दयालु इंसान हैं.

कैसे खत्‍म हुआ मतभेद

करण ने बताया कि ‘हम एक ही स्टूडियो में थे और मैंने कहा कि मैं उनसे मिलना चाहता हूं और अजय तुरंत मुझसे मिलने के लिए तैयार हो गए. मैं उनकी वैन में चला गया और पहली मुलाकात में ही उन्होंने कहा कि चलो किसी भी बारे में बात नहीं करते. आप काजोल के करीब हैं, हम एक ही इंडस्ट्री में हैं. और इस तरह हमें नॉर्मल होने में एक मिनट का समय लगा.'

Advertisement

काजोल ने दी थी सलाह

करण जौहर ने याद करते हुए कहा कि फिर काजोल ने मुझे फोन करके कहा था कि तुम कभी भी मेरे पति के साथ एक ही दिन मूवी रिलीज नहीं करने वाले हो.  

Advertisement

कभी करण थे जानी दुश्मन

रैपिड फायर राउंड के दौरान करण जौहर ने जब अजय से पूछा कि इंडस्ट्री में आपका जानी दुश्मन कौन है? तो अजय ने जवाब में कहा कि एक समय में आप यानी करण जौहर. हालांकि इस जवाब के बाद करण ने माफी भी मांगी.

Advertisement

Coffee with Karan 8, fight between Karan Johar and Ajay Devgan, करण जौहर और अजय देवगन की लड़ाई

Featured Video Of The Day
BREAKING NEWS: Gadchiroli में Devendra Fadnavis का कदम, Shivsena के मुखपत्र ने की सराहना | Maharashtra News
Topics mentioned in this article