33 साल पहले इस फिल्म से अजय देवगन ने किया था डेब्यू, क्या आप जानते हैं ढाई करोड़ की फिल्म ने कमाए थे इतने रुपये

अजय देवगन ने ये कारनामा तब ही कर दिखाया था जब वो पहली बार दर्शकों से मुखातिब हुए थे. उनका वो स्टाइल आज भी हिट है. उनकी जबरदस्त एंट्री की बदौलत महज ढाई करोड़ में बनी फिल्म 11 करोड़ रु. कमाने में कामयाब रही थी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
अजय देवगन की इस फिल्म ने कर दिया था कमाल
नई दिल्ली:

स्टंट के मामले में अजय देवगन इंडस्ट्री के बड़े बड़े खिलाड़ियों पर भारी हैं. जिन्होंने अपनी डेब्यू मूवी में ही ऐसा जबरदस्त स्टंट किया कि एक्शन प्रेमी उनके फैन हो गए. अजय देवगन ने एक एक बाद एक कई फिल्मों में बड़े बड़े स्टंट परफॉर्म किए हैं. वैसे तो दर्शकों को लुभाने के लिए तकरीबन हर हीरो खास स्टंट जरूर दिखाते हैं. लेकिन ऐसा तब होता है जब वो एक एक्शन हीरो के रूप में स्थापित हो जाते हैं. लेकिन अजय देवगन ऐसे सभी हीरोज से कुछ अलग हैं. अजय देवगन ने ये कारनामा तब ही कर दिखाया था जब वो पहली बार दर्शकों से मुखातिब हुए थे. उनका वो स्टाइल आज भी हिट है. उनकी जबरदस्त एंट्री की बदौलत महज ढाई करोड़ में बनी फिल्म 11 करोड़ रुपये कमाने में कामयाब रही थी.

ऐसा था जबरदस्त स्टंट

अजय देवगन की डेब्यू मूवी की बात हो तो समझिए कि जिक्र होने वाला है मूवी फूल और कांटे का. इस फिल्म से ही अजय देवगन ने पहली बार हिंदी फिल्मों में कदम रखा था. इस फिल्म में उनकी एक्टिंग का हर पहलू नजर आया था. उनका रोमांस, उनका एग्रेशन और उनके एक्शन सीन भी इस फिल्म में जबरदस्त थे. दर्शकों का सारा मजमा तो वो अपनी एंट्री से ही समेट कर ले गए थे. इस फिल्म में अजय देवगन दो बाइक पर खड़े होकर एंट्री लेते हैं. इससे भी ज्यादा खास बात ये है कि अजय देवगन बीच में कुछ देर के लिए फुल स्प्लिट करते हुई भी नजर आए थे. इस एक स्टंट से वो एक्शन लवर्स को ये यकीन दिलाने में कामयाब हो गए थे कि वो एक जबरदस्त एक्शन स्टार होने वाले हैं.

ऐसी थी फिल्म की कहानी

फिल्म में अजय देवगन एक डॉन के बेटे बने हैं. ये डॉन हैं अमरीश पुरी. जिनकी दुश्मनी उनके बेटे अजय देवगन के परिवार पर भारी पड़ती है. इस दुश्मनी से उभरने के लिए पिता और पुत्र एक साथ दुश्मनों से मुकाबला करते हैं. और आखिर में जीत अच्छाई की ही होती है. हैप्पी एंडिंग के साथ फिल्म खत्म होती है. फिल्म में अजय देवगन की लवर और वाइफ के किरदार में मधु नजर आईं थीं.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Mohan Bhagwat और Yogi का बयान, क्या BJP और RSS के रिश्तों को दिखलाता है?