शैतान में अजय देवगन विलेन का रोल छोड़ इसलिए बने हीरो, वजह है बेहद दिलचस्प

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अजय देवगन की हालिया रिलीज फिल्म शैतान ने दर्शकों और समीक्षकों का ध्यान खींचा है. यह एक सुपरनैचुरल हॉरर थ्रिलर है, जिसका निर्देशन विकास बहल ने किया है

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अजय देवगन की हालिया रिलीज फिल्म शैतान ने दर्शकों और समीक्षकों का ध्यान खींचा है. यह एक सुपरनैचुरल हॉरर थ्रिलर है, जिसका निर्देशन विकास बहल ने किया है और इसमें अजय देवगन, आर. माधवन, ज्योतिका, जांकी बोदीवाला और अंगद राज मुख्य भूमिकाओं में हैं. यह फिल्म 2023 की गुजराती फिल्म वश का हिंदी रीमेक है, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस फिल्म के लिए अजय देवगन को हीरो और विलेन, दोनों किरदार निभाने का विकल्प दिया गया था?

फिल्म शैतान में अजय देवगन ने कबीर ऋषि नाम के एक पिता का किरदार निभाया है, जो अपनी बेटी को एक रहस्यमयी शख्स (आर. माधवन) के काले जादू से बचाने की कोशिश करता है. सूत्रों के अनुसार, अजय को फिल्म में विलेन का रोल ऑफर किया गया था, लेकिन उन्होंने हीरो का किरदार चुना. कारण? अजय नहीं चाहते थे कि वे इस तरह की हॉरर फिल्म में खलनायक की भूमिका निभाएं, क्योंकि वे अपने फैंस के बीच एक सकारात्मक छवि बनाए रखना चाहते थे. यह फैसला उनके दृश्यम और सिंघम जैसे किरदारों की छवि के अनुरूप था, जहां वे एक परिवार के रक्षक और मजबूत व्यक्तित्व के रूप में नजर आए.

शैतान का निर्माण अजय देवगन एफफिल्म्स, जियो स्टूडियोज और पैनोरमा स्टूडियोज के बैनर तले किया गया. फिल्म का बजट लगभग 60 करोड़ रुपये था. रिलीज के बाद फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया. इसने भारत में 147.97 करोड़ रुपये और विश्वव्यापी स्तर पर 213.55 करोड़ रुपये की कमाई की. पहले दिन फिल्म ने 14.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया और छह दिनों में वैश्विक स्तर पर 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया. यह 2024 की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बनी.
 

Featured Video Of The Day
Paracetamol Medicine पर Donald Trump के दावे में कितना दम?