भाई और बीवी के साथ मिलकर अजय देवगन ने 23 साल पहले बनाई थी 36 करोड़ की फिल्म, लागत भी ना निकाल सकी फिल्म

कई बार बड़ी फिल्में भी ऊंची दुकान, फीका पकवान की तर्ज पर दर्शकों को निराश करती है. आज हम आपको अजय देवगन और काजोल की ऐसी ही एक फिल्म के बारे में बता रहे हैं जो भारीभरकम बजट में बनी लेकिन लागत निकालने से पहले ही धराशाई हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
इस फिल्म में नहीं चला था अजय देवगन और काजोल की जोड़ी का जादू
नई दिल्ली:

किसी फिल्म से अजय देवगन और काजोल जैसे सितारों का नाम जुड़ता है तो फैन्स को ये यकीन होता है कि फिल्म बेहतरीन होगी. इस उम्मीद के साथ की एक बढ़िया कहानी, शानदार एक्टिंग और सुनने लायक म्यूजिक से सजी फिल्म उसे देखने को मिलेगी, वो थियेटर तक पहुंच भी जाता है. लेकिन हर बार ये जरूरी नहीं होता कि सितारों से सजी हर फिल्म उम्मीदों पर खरी ही उतरे. कई बार बड़ी फिल्में भी ऊंची दुकान, फीका पकवान की तर्ज पर दर्शकों को निराश करती है. आज हम आपको अजय देवगन और काजोल की ऐसी ही एक फिल्म के बारे में बता रहे हैं जो भारी भरकम बजट में बनी लेकिन लागत निकालने से पहले ही धराशाई हो गई.

नहीं चला जोड़ी का जादू

काजोल और अजय देवगन ने कई फिल्मों में एक साथ काम किया है. इन्हीं में से एक फिल्म थी राजू चाचा जो बच्चों को ध्यान में रख कर बनाई गई थी. फिल्म में काजोल, अजय देवगन, ऋषि कपूर, संजय दत्त और गोविंद नामदेव  जैसे सितारे नजर आए. इतने भारी भरकम लोगों की मौजूदगी भी फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर डूबने से नहीं बचा पाई. 23 साल पहले फिल्म राजू चाचा 36 करोड़ रु. के बजट से बनकर तैयार हुई. लेकिन लाइफ टाइम कलेक्शन कर सकी सिर्फ 10.69 करोड़ रु. 

ऐसी थी फिल्म की कहानी

फिल्म एक ऐसे परिवार के इर्द गिर्द घूमती है जो बहुत रईस है. परिवार में तीन बच्चे और पिता हैं और एक बच्चों की देख रख करने वाली नैनी है. अचानक पिता की मौत होती है और परिवार की संपत्ति हड़पने के लिए रिश्तेदार एक्टिव हो जाते हैं. ऐसे ही रिश्तेदारों से बच्चों को बचाने के लिए एंट्री होती है राजू चाचा की. लीड और टाइटल रोल में अजय देवगन हैं. फिल्म को डायरेक्ट किया था अजय देवगन के भाई अनिल देवगन ने.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में बागियों ने बढ़ाई टेंशन! किसने कितने बागी मनाए? | Election 2024