अजय देवगन की इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर हुआ था ऐसा हाल हाल, पांच दिन में ही सिनेमाघरों से उतारनी पड़ गई थी मूवी

जिस फिल्म को लेकर इसके डायरेक्टर ने रिलीज से पहले ही इसके हिट होने का ऐलान कर दिया था. लेकिन जब फिल्म बड़े पर्दे पर आई तो इसे देखने वाले एक भी दर्शक नहीं आए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
अजय देवगन की इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर हुआ था बुरा हाल
नई दिल्ली:

बॉलीवुड में किसी भी फिल्म की रिलीज से पहले उसके हिट होने की दुआ की जाती है. खासतौर पर जब फिल्म को बड़ा प्रोड्यूसर बनाए और फिल्म में बड़े स्टार हों तो उसके हिट होने की संभावनाएं बढ़ जाती हैं. अमूमन यही सोचा जाता है कि भारी भरकम बजट की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखती है. लेकिन कुछ फिल्में ऐसी भी होती हैं जिनमें बड़े सितारों का जादू भी नहीं चलता और फिल्म इतनी बुरी तरह फ्लॉप हो जाती है कि अपना बजट निकालने में ही पसीने छूट गए. ऐसा ही कुछ 2013 में आई अजय देवगन की फिल्म हिम्मतवाला के साथ हुआ था. इस फिल्म में अजय देवगन के साथ तमन्ना भाटिया की जोड़ी थी. फिल्म को लेकर इसके डायरेक्टर साजिद खान ने दावे तो बड़े बड़े किए थे लेकिन फिल्म पर्दे पर आते ही ढेर हो गई.

डायरेक्टर ने कहा था हिट होगी, हो गई बुरी तरह फ्लॉप
2013 में आई हिम्मतवाला एक्शन कॉमेडी फिल्म थी. इसी नाम से 1983 में जितेंद्र की फिल्म भी आई थी जो हिट रही थी. साजिद खान ने इसे लिखा और डायरेक्ट किया था. साजिद खान ने इस फिल्म की रिलीज से पहले कहा था कि फिल्म बंपर कमाई करेगी और तीन दिन में ही शानदार कमाई करके हिट हो जाएगी. लेकिन हुआ कुछ इसका उल्टा ही. फिल्म बुरी तरह फ्लॉप हुई. इसका  परफॉरमेंस इतना बुरा था कि सिनेमाघरों में गिनती के लोग ही उसे देखने आए. मजबूरी में पांचवे दिन ही डिस्ट्रीब्यूटरों को इस फिल्म को सिनेमाघरों से हटाना पड़ गया.

अपना बजट तक नहीं निकाल पाई थी फिल्म 
हिम्मतवाला फिल्म का बजट 68 करोड़ का था. इसके मुकाबले फिल्म 68 करोड़ 87 लाख रुपए ही कमा पाई. कॉमेडी फिल्में बनाने के लिए मशहूर साजिद खान की इस फिल्म को फिल्म क्रिटिक्स की तरफ से भी अच्छे रिव्यू नहीं मिले थे. फिल्म के प्रोड्यूसर रोनी स्क्रूवाला और वाशु भगनानी थे. फिल्म में अजय देवगन और तमन्ना भाटिया के साथ परेश रावल, महेश मांजरेकर, अध्ययन सुमन, जरीना वहाब, लीना जुमानी और अनिल धवन जैसे एक्टरों ने काम किया था. देखा जाए तो अजय देवगन एक्शन फिल्मों के सरताज माने जाते हैं लेकिन इस फिल्म में ना तो उनका एक्शन पसंद किया गया औऱ ना ही उनकी कॉमेडी ने कमाल दिखाया. आपको बता दें कि इस फिल्म में एक गाना था , धोखा धोखा. इस गाने के लिए सुरवीन चावला. अमृता खानविलकर, सायंतनी घोष, रिंकू घोष और मोना धिबा जैसी एक्ट्रेस ने डांस किया था. इस फिल्म में रितेश देशमुख का भी कैमियो था और सोनाक्षी सिन्हा ने भी एक गाने में अपनी शक्ल दिखाई थी.

Featured Video Of The Day
Fact Check: Anurag Thakur Bike Ride Viral Video का पूरा सच इस वीडियो में देखिए । Supriya Shrinate