बॉलीवुड में जब एक्शन हीरो की बात आती है तो कई नाम उभर कर आते हैं. लेकिन एक्शन के साथ साथ कॉमेडी और इमोशनल सीन करने वाले हरफनमौला एक्टर एक ही हैं. जी हां बात हो रही है अजय देवगन की. अजय देवगन ने एक्शन के साथ साथ जबरदस्त कॉमेडी से साबित कर दिया है कि वो हर रोल में फिट हो सकते हैं. पिछले दिनों अजय द ग्रेट इंडियन कॉमेडी शो में शिरकत करने गए थे. वहां उन्होंने अपनी शादी का किस्सा शेयर किया.
महज आधे घंटे में की शादी
शो में अजय देवगन ने बताया कि काजोल के साथ उनकी शादी महज आधे घंटे में हो गई थी. अजय ने कहा कि उन्होंने काजोल से छत पर शादी की थी. वो कमरे से बाहर निकले और शादी की. इसके बाद वापस कमरे में चले गए. हालांकि इस शादी से कई लोगों को हैरानी हुई थी. अजय और काजोल ने 1999 में शादी की थी. शादी से पहले ही अजय और काजोल ने तय किया था कि हालांकि जल्दबाजी में शादी कर रहे हैं लेकिन वो दो महीने का हनीमून मनाएंगे.
लंबे हनीमून पर बीमार हो गए थे अजय देवगन
अजय देवगन ने कहा कि काजोल के साथ वो दो महीने के हनीमून पर गए थे. पहले ये जोड़ा ऑस्ट्रेलिया गया. इसके बाद दूसरे देशों की सैर की. लेकिन कुछ ही दिनों में अजय देवगन ने हाथ जोड़ लिए. दरअसल लंबे समय तक घर से दूर रहने के कारण अजय बीमार हो गए. उन्होंने काजोल से पूछा कि वापस चले क्या. काजोल ने कारण पूछा तो अजय ने बताया कि उन्हें होम सिकनेस हैं और उनको बुखार हो गया है. उन्होंने कहा कि शादी से पहले काजोल ने दो महीने के हनीमून की बात की थी और जोश में आकर उन्होंने भी हां बोल दी थी. इसी के चलते इन दोनों ने ही काम से दो महीने की छुट्टी ले ली थी. लेकिन अजय की तबियत खराब होने पर ये लोग एक ही महीने में वापस लौट आए.