सिंघम अगेन से अजय देवगन की पहली झलक आई सामने, देख याद आ जाएगा सूर्यवंशी का बाजीराव सिंघम

अजय देवगन की अपकमिंग फिल्म सिंघम अगेन की शूटिंग इन दिनों जम्मू-कश्मीर में चल रही है. इस बीच एक्टर का फिल्म से जुड़ा फर्स्ट लुक सामने आ गया है. जिसे देख आपको अक्षय कुमार की सूर्यवंशी याद आ जाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सिंघम अगेन में कुछ इस तरह दिखेंगे अजय देवगन
नई दिल्ली:

अजय देवगन की अपकमिंग फिल्म सिंघम अगेन की शूटिंग इन दिनों जम्मू-कश्मीर में चल रही है. इस बीच एक्टर का फिल्म से जुड़ा फर्स्ट लुक सामने आ गया है. जिसे देख आपको अक्षय कुमार की सूर्यवंशी याद आ जाएगी. सिंघम अगेन इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है. जिसमें अजय देवगन के साथ अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, टाइगर श्रॉफ, करीना कपूर, दीपिका पादुकोण और अर्जुन कपूर मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं. अजय देवगन इन दिनों इस फिल्म का कश्मीर शेड्यूल पूरा करने में लगे हुए हैं.

सिंघम अगेन के डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने शुक्रवार को फिल्म से जुड़ी अजय देवगन की पहली झलक अपने सोशल मीडिया पर शेयर की है. इस लुक में एक्टर संघम अवतार में दिखाई दे रहे हैं. उनके पिछले खड़ी पुलिस का गाड़ियां उन्हें सिंघम सीरिज से ज्यादा सूर्यवंशी की याद दिला रही हैं. सूर्यवंशी साल 2021 में आई थी. इस फिल्म में अजय देवगन और रणबीर सिंह ने कैमियो रोल किया था. इसके बाद से घोषणा हो गई थी कि सिंघम अगेन में अक्षय कुमार और रणवीर सिंह भी नजर आएंगे.

Advertisement

आपको बता दें कि सिंघम अगेन सिंघम सीक्वेंस की यह रोहित शेट्टी की तीसरी फिल्म है. पूरे कॉप यूनिवर्स की बात करें तो यह उनकी पांचवीं फिल्म होगी. सिंघम अगेन की रिलीज डेट फिलहाल 15 अगस्त तय की गई थी. लेकिन पुष्पा 2 भी इसी समय के आसपास रिलीज हो सकती है. जिस वजह से फिर से रिलीज डेट पर चर्चा जारी है. हालांकि सिंघम अगेन की नई रिलीज को लेकर मेकर्स की ओर से किसी भी तरह की आधिकारिक बयान नहीं आया है.

Advertisement

वीडियो: वो फिल्म जिसके Producer बने 5 लाख किसान

Advertisement
Featured Video Of The Day
US-China Tariff War: चीन को देना क्यों देना पड़ रहा 245% टैरिफ, व्हाइट हाउस के फैक्ट शीट में खुलासा