काजोल के बर्थडे पर अजय देवगन ने किया इजहार ए इश्क, इस खास अंदाज में दी जन्मदिन की बधाई

बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल 5 अगस्त को अपना जन्मदिन मना रही हैं, इस मौके पर उनके हस्बैंड और बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन ने उनकी खूबसूरत तस्वीरों को शेयर कर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
काजोल के जन्मदिन पर अजय देवगन ने किया इजहार ए इश्क
नई दिल्ली:

बॉलीवुड इंडस्ट्री के सबसे फेमस और रोमांटिक कपल्स में काजोल और अजय देवगन का नाम आता है. दोनों ने साल 1999 में शादी की थी. उनके दो बच्चे हैं. अजय देवगन जहां शांत स्वभाव के हैं. वहीं काजोल काफी चुलबुली हैं. यही बातें दोनों को एक-दूसरे में पसंद भी आती हैं. काजोल के जन्मदिन पर अजय देवगन ने उनकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं. इन तस्वीरों के साथ उन्होंने एक खास अंदाज़ में काजोल को जन्मदिन की बधाई दी. आइए आपको दिखाते हैं अजय का ये वायरल पोस्ट जिसमें काजोल की खूबसूरत तस्वीरें नजर आ रही हैं.

ये भी पढ़ें: शाहरुख खान की 'जवान' पर भारी पड़ी अहान पांडे की'सैयारा', IMDb रेटिंग कर देगी हैरान

इस खास अंदाज में अजय देवगन ने किया बर्थडे विश
अजय देवगन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर काजोल की दो तस्वीरें शेयर की हैं. एक तस्वीर में वो अपने बालों को सहलाती हुई क्लोजअप पोज में नजर आ रही हैं और दूसरी ब्लैक एंड व्हाइट फोटो में काजोल साड़ी पहने प्यारी सी स्माइल कर रही हैं. इन तस्वीरों को पोस्ट करते हुए अजय देवगन ने लिखा- 'बहुत कुछ कह सकता था, लेकिन तुम फिर भी आंखें घुमा ही लेती... तो चलो, सीधे- कहता हूं-हैप्पी बर्थडे, फेवरेट'. सोशल मीडिया पर अजय का यह पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है और 1 घंटे के अंदर ही 41000 से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं. यूजर्स कमेंट कर रहे हैं कि भगवान आप सबको खुश और हेल्दी रखें. इसी तरह से हजारों यूजर्स ने काजोल को जन्मदिन की बधाई दी, वहीं कई यूजर्स ने लिखा कि यह बॉलीवुड के बेस्ट कपल हैं.

ऐसे शुरू हुई थी काजोल और अजय की लव स्टोरी
काजोल और अजय देवगन दोनों फिल्मी बैकग्राउंड से ताल्लुक रखते हैं. दोनों की लव स्टोरी 1995 में आई फिल्म हलचल के सेट पर शुरू हुई थी. शुरुआत में दोनों एक दूसरे को पसंद नहीं करते थे, लेकिन बाद में दोनों अच्छे दोस्त बन गए और रिलेशनशिप में आए. लेकिन कुछ समय बाद उनका ब्रेकअप हो गया, पर कहते हैं ना कि सच्चा प्यार ज्यादा दिन तक दूर नहीं रह पाता है, दोनों ने फिर एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया और 1999 में उन्होंने शादी की. अजय और काजोल की लव स्टोरी किसी बॉलीवुड फिल्म से कम नहीं है, नफरत से शुरू हुई लव स्टोरी प्यार में बदल गई और उनकी शादी को अब 26 साल हो गए हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Uttarakhand Cloud Burst: कई इलाकों के लिए रेड अलर्ट जारी, लगातार बारिश से उफान पर भागीरथी नदी
Topics mentioned in this article