अजय देवगन ने खोल डाली बॉलीवुड की पोल-पट्टी, बताया क्यों नहीं जाते फिल्मी पार्टी में

अजय देवगन हाल ही में करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण 8 के एपिसोड में पहुंचे. इस दौरान अजय देवगन ने शो में अपने बारे में कई खुलासे किए, जिसे सुन उनके फैंस हैरान भी हो सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
अजय देवगन ने खोल डाली बॉलीवुड की पोल-पट्टी
नई दिल्ली:

अजय देवगन बॉलीवुड के उन कलाकारों में से एक हैं जो फिल्मी पार्टियों से दूर रहते हैं. इतना ही नहीं दिग्गज एक्टर एयरपोर्ट पर पैपराजी को पोज देते हुए भी बहुत कम नजर आते हैं. अब अजय देवगन ने खुलासा किया है कि आखिर वह बॉलीवुड सितारों की पार्टी में क्यों नहीं जाते हैं और पैपराजी के सामने पोज क्यों नहीं देते हैं. एक्टर हाल ही में करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण 8 के एपिसोड में पहुंचे. इस दौरान अजय देवगन ने शो में अपने बारे में कई खुलासे किए, जिसे सुन उनके फैंस हैरान भी हो सकते हैं.

करण जौहर ने शो के रैपिड फायर राउंड में अजय देवगन ने ढेर सारे मजेदार सवाल किए. उन्होंने दिग्गज एक्टर से पूछा कि वह बॉलीवुड की फिल्मी पार्टी में नजर क्यों नहीं आते हैं ? इस पर अजय देवगन ने मजेदार अंदाज में जवाब दिया, 'मुझे पार्टी में कोई बुलाता ही नहीं है.' इसके बाद करण जौहर ने एक्टर से पूछा पैपराजी उन्हें एयरपोर्ट पर कभी क्यों नहीं स्पॉट किया ? फिल्ममेकर के इस सवाल पर अजय देवगन ने हैरान कर देने वाली बात कही. 

एक्टर ने कहा, 'मैं पैपराजी को बुलाता ही नहीं हूं.' रैपिड फायर राउंड में करण जौहर ने अजय देवगन से पूछते हैं, "क्या इंडस्ट्री में आपका कोई जानी दुश्मन है और अगर है तो कौन?" अजय ने अपने इंस्टेंट रिएक्शन से उन्हें हैरान कर दिया. अजय ने जवाब दिया तुम...यह सुनने के बाद जवाब में करण अपना गला पकड़ लेते हैं और कहते हैं, "मुझे तो बहुत बड़ा झटका लगा." इसके अलावा करण जौहर ने अजय देवगन ने और भी ढेर सारे सवाल किए हैं. 
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mumbai Boat Accident से कैसे खुली सिस्टम की पोल और क्या हैं वो 3 सवाल जिनमें छुपी है आपकी हिफाजत?