'पठान' ने 4 दिन में ही कर डाला यह कारनामा जिसे करने में अजय देवगन की 'दृश्यम 2' को लगे थे 23 दिन

शाहरुख खान की पठान ने उस आंकड़े को सिर्फ चार दिन में पार कर लिया है, जिसे छूने में अजय देवगन की 'दृश्यम 2' को 23 का समय लग गया था. आप भी पढ़ें यह क्या रिकॉर्ड है.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
अजय देवगन की 'दृश्यम' और शाहरुख खान की 'पठान'
नई दिल्ली:

शाहरुख खान की 'पठान' का बॉक्स ऑफिस पर तूफान रुकने का नाम नहीं ले रहा है. फिल्म हर दिन के साथ कोई न कोई रिकॉर्ड कायम कर रही है. हाल ही में अजय देवगन की 'दृश्यम 2' रिलीज हुई थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपये का कारोबार भी किया था. फिल्म ने यह आंकड़ा 23 दिन में पार किया. लेकिन शाहरुख खान की पठान ने इस मामले में भी नया रिकॉर्ड बना डाला है. शाहरुख खान की पठान ने 200 करोड़ रुपये की कमाई के आंकड़े को चार दिन में पूरा कर लिया है. फिल्म ने भारत में कारोबार का 212.50 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. इस तरह शाहरुख खान की पठान ने एक नया कीर्तिमान बना डाला है. 

फिल्म ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श के मुताबिक, 'पठान ने बुधवार को 55 करोड़ रुपये, गुरुवार को 68 करोड़ रुपये, शुक्रवार को 38 करोड़ रुपये और शनिवार को 51.50 करोड़ रुपये की कमाई की. इस तरह फिल्म ने चार दिन में 212.50 करोड़ रुपये की कमाई.' इस तरह शाहरुख खान का पठान ने सिर्फ चार दिन में ही इस करिश्मे को कर डाला. इस 200 करोड़ रुपये के आंकड़े को छूने के लिए अजय देवगन की 'दृश्यम 2' को 23 दिन का समय लगा था.

Advertisement

Advertisement

पठान से पहले केजीएफ 2 ने पांच दिन में 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया था तो बाहबुली 2 ने छह दिन में इस आंकड़े को छुआ था. इस तरह पठान सबसे तेजी से बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपये की कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. पठान को आदित्य चोपड़ा ने प्रोड्यूस किया है और फिल्म के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
BJP के AAP-दा वाले बयान पर छिड़ा संग्राम, अब आप ने किया पलटवार | Delhi Assembly Elections