अजय देवगन की बेटी कब करेंगी फिल्मों में डेब्यू, पापा ने कर दिए सारे डाउट क्लियर

अजय देवगन और काजोल की बेटी नीसा देवगन बॉलीवुड में कब डेब्यू करेंगी इसको लेकर फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में अब अजय देवगन ने बताया है कि उनकी बेटी कब बॉलीवुड डेब्यू करेंगी.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
अजय देवगन की बेटी कब करेंगी फिल्मों में डेब्यू
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के स्टार किड्स अपने मम्मी-पापा की तरह अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. जैसे-जैसे फिल्मी सितारों के बच्चे बड़े होते जा रहे हैं, वैसे-वैसे वह फिल्मों में डेब्यू कर रहे हैं. हाल ही में नेटफ्लिक्स की फिल्म द आर्चिज से भी बॉलीवुड के कई स्टार किड्स ने डेब्यू किया है. हालांकि अजय देवगन और काजोल की बेटी नीसा देवगन बॉलीवुड में कब डेब्यू करेंगी इसको लेकर फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में अब अजय देवगन ने बताया है कि उनकी बेटी कब बॉलीवुड डेब्यू करेंगी. 

एक्टर हाल ही में फिल्ममेकर करण जौहर के शो कॉफी विद करण 8 में दिखाई दिए. इस दौरान अजय देवगन के फिल्म और फैमिली को लेकर ढेर सारी बातें कीं. उन्होंने बेटी नीसा देवगन को ट्रोल करने और उनके एक्टिंग डेब्यू को लेकर भी जानकारी दी है. अजय देवगन ने बेटी को ट्रोल करने वालों को लेकर कहा, 'उसे यह पसंद नहीं है, मुझे यह पसंद नहीं है, लेकिन आप इसे बदल नहीं सकते हैं, इसलिए आप इसके साथ रहते हैं. कुछ लोग आपके बारे में बकवास करते हैं इसका मतलब यह नहीं है कि पूरी दुनिया आपके बारे में ऐसा ही सोचती है. वरना, सोशल मीडिया काम नहीं करता है. आप लोगों के बारे में अच्छी बातें लिखते हैं, लेकिन किसी को भी इसे पढ़ने में दिलचस्पी नहीं है.'

शो में मौजूद फिल्म निर्माता रोहित शेट्टी ने कहा, 'हर किसी को ट्रोल किया जा रहा है.' इसके बाद अजय देवगन ने नीसा के एक्टिंग डेब्यू को लेकर जानकारी दी. उन्होंने कहा, 'फिलहाल, वह फिल्म इंडस्ट्री में नहीं आना चाहती है, लेकिन कल, अगर कुछ बदलाव होता है, तो वे इस इंटरव्यू को सामने लाएंगे और इसे चलाएंगे.' सोशल मीडिया पर अजय देवगन के इस बयान की काफी चर्चा हो रही है. आपको बता दें कि एक्टर सिंघम अगेन में नजर आने वाले है, जिसका निर्देशन रोहित शेट्टी कर रहे हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025: संगम में स्नान... हनुमान मंदिर में दर्शन, आज 'महाकुंभ यात्रा' पर Gautam Adani