30 साल पहले ही खत्म हो जाता अजय देवगन का करियर, फिर 2 करोड़ की इस फिल्म ने रातों-रात बना डाला स्टार, कमाए इतने करोड़

अजय देवगन बॉलीवुड के टॉप कलाकारों में से एक हैं. इस साल भी वह दो फिल्म शैतान और मैदान में नजर आ चुके हैं. शैतान ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई भी की है. अजय देवगन बॉलीवुड के उन कलाकारों में से एक उनकी फिल्मों का फैंस बेसब्री से इंतजार करते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
इस फिल्म ने बचाया अजय देवगन का डूबता करियर, फोटो- youtube/Goldmines
नई दिल्ली:

अजय देवगन बॉलीवुड के टॉप कलाकारों में से एक हैं. इस साल भी वह दो फिल्म शैतान और मैदान में नजर आ चुके हैं. शैतान ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई भी की है. अजय देवगन बॉलीवुड के उन कलाकारों में से एक उनकी फिल्मों का फैंस बेसब्री से इंतजार करते हैं. लेकिन एक वक्त ऐसा भी आया जब वह बैक टू बैक फ्लॉप से परेशान हो गए थे. इतना ही नहीं उनका करियर डूबने की कगार पर था, लेकिन एक फिल्म ने उनके करियर को रातों-रात बदल डाला. इस फिल्म का नाम दिलवाले हैं. 

यह फिल्म साल 1994 में आई थी. इस फिल्म में अजय देवगन के साथ सुनील शेट्टी, रवीना टंडन और परेश रावल सहित कई कलाकार मुख्य भूमिका में थे. फिल्म में अजय देवगन की एक्टिंग को देख फैंस भी हैरान हो गए थे. उन्होंने दिलवाले में एक पागल की एक्टिंग की थी, जिसे खूब पसंद किया गया था. इस फिल्म का बजट सिर्फ 2 करोड़ रुपये था और दिलवाले ने दुनियाभर में 12 करोड़ रुपये की कमाई की थी. यह 1994 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक थी. 

दिलवाले से पहले अजय देवगन ने बैक टू बैक आठ फिल्में धनवान, बेदर्दी, एक ही रास्ता, दिल है बेताब, शक्तिमान, संग्राम, प्लेटफॉर्म और दिव्य शक्ति फ्लॉप दे चुके हैं. इन आठ फिल्मों के फ्लॉप होने के बाद अजय देवगन का करियर डूबने की कगार पर आ गया था. लेकिन दिलवाले ने उनके डूबते करियर को बचा लिया था. यह फिल्म तीन महीने से ज्यादा समय तक सिनेमाघरों में चली थी. फिल्म दिलवाले का निर्देशन हैरी बावेजा ने किया था. 

Advertisement

Pushpa 2: अरे भाई Pushpa Pushpa Song के नाम पर यह क्या कर डाला?| Allu Arjun

Advertisement
Featured Video Of The Day
Champions Trophy Final: Team India की शानदार जीत पर Dubai Cricket Stadium के बाहर जश्न का माहौल