शाहरुख खान और आर्यन खान को कॉपी करेंगे अजय देवगन और युग देवगन, बाप-बेटे की जोड़ी करेंगी ये काम

शाहरुख खान और आर्यन खान पिछले साल आई फिल्म मुफासा: द लॉयन किंग में एक साथ काम किया था. बाप-बेटी की इस जोड़ी ने हॉलीवुड की इस फिल्म के हिंदी वर्जन में अपनी आवाज दी थी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
शाहरुख खान और आर्यन खान को कॉपी करेंगे अजय देवगन और युग देवगन
नई दिल्ली:

शाहरुख खान और आर्यन खान पिछले साल आई फिल्म मुफासा: द लॉयन किंग में एक साथ काम किया था. बाप-बेटी की इस जोड़ी ने हॉलीवुड की इस फिल्म के हिंदी वर्जन में अपनी आवाज दी थी. शाहरुख खान और आर्यन खान की आवाज में फिल्म को खूब पसंद किया गया था. अब इन दोनों की तरह की अजय देवगन ने भी अपने बेटे के साथ मिलकर बड़ा फैसला लिया है. अजय देवगन ने 30 मई को रिलीज होने वाली बहुप्रतीक्षित कराटे किड: लीजेंड्स के हिंदी डब में प्रतिष्ठित मिस्टर हान की आवाज दी है. वहीं उनके बेटे युग देवगन फिल्म के अंदर ली फोंग की भूमिका को आवाज देकर सिनेमा में डेब्यू करने जा रहे हैं. 

दोनों ने कराटे किड: लीजेंड्स के हिंदी वर्जन में अपनी आवाज दी है, जो 30 मई को भारत भर के सिनेमाघरों में अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज़ होगी. अजय देवगन ने जैकी चैन द्वारा निभाए गए प्रतिष्ठित किरदार मिस्टर हान को आवाज दी है, जबकि युग ने ली फोंग के रूप में अपनी बहुप्रतीक्षित शुरुआत की है, जो कि फ़िल्म का मुख्य किरदार है जिसे मूल रूप से बेन वांग ने निभाया था. यह अजय देवगन का अपने शानदार करियर में किसी अंतर्राष्ट्रीय फ़िल्म के लिए पहला वॉयस ओवर है, जबकि युग वैश्विक रूप से पसंद की जाने वाली फ़्रैंचाइज़ी में एक ताज़ा और युवा भावना लेकर आए हैं.

उनका वास्तविक जीवन का बंधन फ़िल्म के केंद्रीय विषय एक गुरु और उसके शिष्य के बीच के रिश्ते में भावनात्मक प्रतिध्वनि जोड़ता है. फ़्रैंचाइज़ी के लिए युग का जुनून, स्वाभाविक करिश्मा और आवाज़ का प्रभाव उन्हें भारतीय दर्शकों की नई पीढ़ी के लिए कराटे किड विरासत को आगे बढ़ाने के लिए एक उपयुक्त विकल्प बनाता है.


 

Featured Video Of The Day
Bihar Minister Attacked: नालंदा में मंत्री-विधायक पर हमला, भागकर मुश्किल से बचाई जान | Shravan Kumar