लियोनेल मेस्सी के इवेंट में अजय देवगन और टाइगर श्रॉफ की हुई किरकिरी, वीडियो हो रहा वायरल 

Ajay Devgn Tiger Shroff Messi Video: वीडियो में टाइगर श्रॉफ और अजय देवगन को लियोनेल मेस्सी के साथ पोज देते हुए देखा जा सकता है, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
लियोनेल मेस्सी से मिले अजय देवगन और टाइगर श्रॉफ
नई दिल्ली:

लियोनेल मेसी इन दिनों भारत में हैं. दरअसल, वह G.O.A.T इंडिया टूर 2025 के लिए इंडिया आए हैं. कोलकाता और हैदराबाद के बाद उन्होंने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में एंट्री की. जहां दर्शकों का एक्साइटमेंट देखने लायक था. वहीं फैंस ग्लोबल फुटबॉल आइकन की एक झलक पाने के लिए वानखेड़े स्टेडियम में भर गए. ऑडियंस के अलावा बॉलीवुड सितारे भी इस इवेंट में पहुंचे, जिसके वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इसी बीच एक वीडियो सामने आया है, जिसमें सम्मान समारोह के दौरान बॉलीवुड एक्टर्स टाइगर श्रॉफ और अजय देवगन को भीड़ चिढ़ाती हुई नजर आ रही है. वीडियो देख फैंस भी रिएक्शन दे रहे हैं. 

वीडियो में इवेंट के दौरान टाइगर श्रॉफ को स्टेज पर यूथ आइकन और भारत के यंगेस्ट एक्शन स्टार कहकर स्टेज पर बुलाया जाता है. जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि एक्टर प्रोजेक्ट महादेवा के फेस के तौर पर इवेंट में मौजूद थे, यह एक ऐसा इनिशिएटिव है जो पूरे महाराष्ट्र में युवा फुटबॉल टैलेंट को खोजने, ट्रेनिंग देने और निखारने पर फोकस करता है. हालांकि जब महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस द्वारा उन्हें सम्मान दिया गया तो स्टूडेंट्स ने जोरदार हूटिंग की, जिसके कारण माहौल असहज हो गया.

इसके बाद जब अजय देवगन को उनके काम में अनुशासन और मकसद को लेकर स्टेज पर बुलाया गया और उनकी फिल्म मैदान फिल्म पर जोर दिया गया, जिसमें उन्होंने लेजेंडरी कोच सैयद अब्दुल रहीम की जिंदगी के जरिए भारतीय फुटबॉल के सुनहरे दौर की कहानी बयां की थी.  उनके इंट्रोडक्शन का कॉन्टेक्स्ट फुटबॉल से जुड़ा होने के बावजूद, भीड़ का रिएक्शन ज्यादा अच्छा देखने को नहीं मिला. वहीं जैसे ही एक्टर को स्टेज पर सम्मानित किया जाने लगा तो वहीं लोग हूटिंग करते हुए नजर आए. 

Advertisement

करीना कपूर और सचिन तेंदुलकर ने भी की मेस्सी से मुलाकात

इसके अलावा करीना कपूर खान और क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर ने भी लियोनेल मेस्सी से मुलाकात की और उनके साथ तस्वीरें खिंचवाईं. करीना की बात करें तो उनके साथ बेटे तैमूर और जेह अली खान भी मौजूद थे, जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. 
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Mosque Demolition Clash: MCD Bulldozer Action पर क्यों हुआ भारी पथराव? High Court का आदेश