चुटकियों में ब्लॉकबस्टर बन सकती है अजय देवगन और आर माधवन की शैतान, सिर्फ करनी होगी इतनी मेहनत

Shaitaan budget: भोला के बाद अब अजय देवगन को शैतान से काफी उम्मीदें हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि थोड़ी सी मेहनत करके ही उनकी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर बन सकती है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अजय देवगन और आर माधवन की शैतान को ब्लॉकबस्टर बनने के लिए कमाने होंगे इतने करोड़
नई दिल्ली:

Shaitaan budget: चुटकियों में ब्लॉकबस्टर बन सकती है अजय देवगन और आर माधवन की शैतान. फिल्म को सिर्फ थोड़ी सी मेहनत करती होगी. फिल्म शैतान  8 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. बीते दिनों फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसे खूब पसंद किया जा रहा है. अजय देवगन आखिरी बार फिल्म भोला में नजर आए थे, उनकी यह साउथ फिल्म कैथी का रीमेक थी. लेकिन भोला बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप हो गई थी. हालांकि फिल्म ने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर 123 करोड़ की कमाई की थी. 

भोला के बाद अब अजय देवगन को शैतान से काफी उम्मीदें हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि थोड़ी सी मेहनत करके ही उनकी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर बन सकती है. आमतौर पर एक फिल्म को हिट होने के लिए अपने बजट का दोगुना कमाना होता है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अजय देवगन और आर माधवन की शैतान का बजट 65 करोड़ के आसपास है. ऐसे में फिल्म को ब्लॉकबस्टर बनने के लिए 130 करोड़ से ज्यादा की कमाई करनी होगी. 

अजय देवगन के ट्रैक रिकॉर्ड को देखें तो फ्लॉप होने के बावजूद उनकी फिल्म भोला ने बॉक्स ऑफिस पर 123 करोड़ रुपये की कमाई कर ली थी. हालांकि फिल्म का बजट 100 करोड़ रुपये था, जिसके कारण यह फिल्म फ्लॉप हो गई थी, लेकिन शैतान का बजट काफी कम है. ऐसे में उम्मीद है कि शैतान बॉक्स ऑफिस पर चुटकियों में ब्लॉकबस्टर हो सकती है. आपको बता दें कि फिल्म में अजय देवगन और आर माधवन के अलावा ज्योतिका और जानकी बोदीवाला मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म का निर्देशन विकास बहल ने किया है. 

Featured Video Of The Day
Child Marriage Free India: Uttarakhand के CM Pushkar Singh Dhami बाल विवाह के खिलाफ खड़े हैं